नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लगातार हिंदी फिल्में डूबती जा रही हैं. बड़े किरदार बड़े नामों की मदद लेकर बनाई जा रही फिल्में भी ज्यादा परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में स्टोरी, किरदार और बड़े डायरेक्टर सब फीके पड़ते नजर आ रहे हैं. अब इस साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की जंग पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी टिप्पणी कर दी है. हिंदी फिल्मों के डूब रहे टाइटैनिक को लेकर आलिया ने वजह का खुलासा किया है.
आलिया ने ऑडिएंस को दी सलाह
नॉर्थ वर्सेज साउथ के डिबेट को लेकर हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू में बड़ी बात कह दी. आलिया भट्ट ने बताया कि 'भारतीय सिनेमा के लिए ये मुश्किल समय है. जरूरत है कि लोग हिंदी सिनेमा को लेकर थोड़ी नर्मी बरतें. आज सब कह रहे हैं कि ओह! हिंदी सिनेमा...लेकिन क्या सब उन फिल्मों को गिन रहे हैं जो अच्छा परफॉर्म कर रही हैं या कर पाई हैं.'
साउथ में भी कुछ फिल्में फ्लॉप
आलिया भट्ट ने रिएलिटी चेक देते हुए कहा कि 'ऐसा नहीं है कि साउथ की सारी ही फिल्में हिट हो रही हैं. साउथ में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं. अगर मैं बात करूं मेरी फिल्मों की तो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने अच्छा बिजनेस किया. ऑडिएंस और क्रिटिक को मूवी पसंद आई.'
फिल्मों के नुकसान पर कह दी ये बात
आलिया का मानना है कि अच्छी फिल्में हमेशा अच्छा ही परफॉर्म करती हैं. आलिया ने बताया कि 'कोविड की वजह से सिनेमा को बहुत नुकसान हुआ है. करीब 2 साल से थिएटर्स बंद थे. ऐसे में डिटेल में असेसमेंट की जा रही है कि कौन सी फिल्म थिएटर में अच्छा कर पाएगी. ऐसी फिल्म को फिर थिएटर में ही रिलीज किया जाएगा. जो फिल्में ओटीटी के लिए हैं उन्हें डायरेक्टली वहीं रिलीज किया जाएगा. हिंदी सिनेमा अभी खत्म नहीं हुआ है.'
ये भी पढ़ें: Punjabi Singer: जानी की जान को किससे है खतरा, पंजाबी गीतकार ने मांगी मुख्यमंत्री से सुरक्षा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.