Welcome To The Jungle: 'वेलकम टू द जंगल' के एक्शन सीक्वेंस में नजर आएंगे 200 घोड़े! शूटिंग जल्द होगी शुरू

Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर रोज नई अपडेट सामने आ रही हैं.  अब हाल में ही फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 22, 2024, 12:00 PM IST
  • 'वेलकम टू द जंगल' से जुड़ा अपडेट आय़ा सामने
  • फिल्म के लिए एक्साइटेड हुए फैंस
Welcome To The Jungle: 'वेलकम टू द जंगल' के एक्शन सीक्वेंस में नजर आएंगे 200 घोड़े! शूटिंग जल्द होगी शुरू

नई दिल्ली: Welcome To The Jungle:  'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस एक्साइटमेंट के साथ इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट है. इस बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में लगभग 200 घोड़े नजर आएंगे.

एक्शन सीक्वेंस को लेकर अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग जल्द की जाएगी. इसके लिए 200 घोड़े एकत्र किए गए हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक यह बहुत ही भव्य एक्शन सीक्वेंस होने वाला है. इस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग मुंबई में होने वाली है. इसके लिए सेट भी तैयार हो चुका है और मुंबई, महाबलेश्वर और लोनावाला से घोड़े मंगाए गए हैं.

पहले शेड्यूल हुआ पूरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पहले शेड्यूल पूरा हो चुका है. इसे पूरा होने में लगभग 40 दिन का समय लगा है. पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद कास्ट और क्रू जल्दी ही दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. वहीं बीते दिन खबर आई थी कि संजय दत्त ने फिल्म छोड़ दी है.

ये एक्टर्स आएंगे नजर

'वेलकम टू द' जंगल में कई बड़े कलाकार दिखने वाले हैं. फिरोज नादिदावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, दिशा पटानी, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, राजपाल यादव, शारिब हाशमी, जॉनी लीवर दिखने वाले हैं. 'वेलकम 3' इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें- 'मोहब्बत का मतलब औरत के साथ रातें गुजारना नहीं', प्यार को लेकर देव आनंद के ऐसे थे ख्याल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़