Exit Poll नहीं सटीक नतीजों की गारंटी, जानें कब-कब बुरी तरह फेल हुए दावे?

Exit Poll 2023: एग्जिट पोल को 'Exact Poll' नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह सिर्फ एक अनुमान है. अनुमान कभी सही बैठ जाता है, तो कभी गलत निकल आता है. ऐसे कई मौके आए हैं, जब एग्जिट पोल बुरी तरह फेल हुए हैं.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Dec 1, 2023, 02:59 PM IST
  • 2004 के आम चुनाव में पहली दफा फेल हुए पोल
  • बंगाल चुनाव का अनुमान भी निकला गलत
Exit Poll नहीं सटीक नतीजों की गारंटी, जानें कब-कब बुरी तरह फेल हुए दावे?

नई दिल्ली: Exit Poll 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले 30 नवंबर को एग्जिट पोल जारी हो गए हैं. इन एग्जिट पोल ने कई नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी हैं. लेकिन यह जरूरी तो नहीं कि हर बार एग्जिट पोल सही निकले. ऐसे बहुत से मौके आए हैं, जब एग्जिट पोल बिलकुल फेल हो गए हैं. एग्जिट पोल को 'Exact Poll' नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह सिर्फ एक अनुमान है. अनुमान कभी सही बैठ जाता है, तो कभी गलत निकल आता है.  

कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल?

लोकसभा चुनाव- 2004
साल 2004 में एनडीए को पूरी उम्मीद थी उन्हें बहुमत मिलेगा. यही कारण है कि प्रमोद महाजन के कहने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने समय से पहले चुनाव कराने की घोषणा कर दी. वाजपेयी ने इस चुनाव में 'शाइनिंग इंडिया' का नारा दिया. चुनाव हुए, चैनल्स के एसीट पोल में NDA को 240 के आसपास सीटें दी और वाजपेयी के फिर से पीएम बनने की संभावना जताई. हालांकि, परिणाम बिलकुल उलट रहा.  एनडीए को 189 सीटें मिलीं और कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए को 222 सीटें मिलीं. डॉ मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने. 

बिहार विधानसभा चुनाव- 2015
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल भाजपा की सरकार बना रहे थे. लेकिन चुनाव JDU-RJD गठबंधन ने जीता. भाजपा केवल 58 सीटों पर सिमट गई. जबकि JDU-RJD गठबंधन को 178 सीटें आई. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव- 2015
साल 2015 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आप ने एतिहासिक जीत दर्ज की थी. 70 में से 67 सीटें जीतकर अरविंद केजरीवाल सीएम बने थे. हालांकि, एग्जिट पोल में आप को 31 से 50 के बीच सीटें दी जा रही थी. जबकि भाजपा को 17 से 35 सीटें मिलने का अनुमान था. परिणाम आया तो भाजपा 3 सीटों पर ही सिमट गई. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2017
2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के बाद जारी हुए एग्जिट पोल में भाजपा को 403 में से 200 सीटें दी जा रही थीं. लेकिन नतीजों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला. पार्टी ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की. एबीपी-लोकनीति का एग्जिट पोल भाजपा को 170 सीटें दे रहा था. जबकि सी-वोटर के एग्जिट पोल ने भाजपा को 161 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव- 2021 
2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया था. एग्जिट पोल भी कुछ इसी तरह का अनुमान लगा रहे थे. इंडिया टुडे के एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में भाजपा 134-160 सीटें और टीएमसी को 130-156 सीटें मिलने का अनुमान था. रिपब्लिक-सीएनएक्स पोल में भी भाजपा को 138-148 सीटें और टीएमसी को 128-138 सीटें मिलने की संभावना जताई थी. लेकिन परिणाम आए तो भाजपा तिहाई अंक में भी नहीं जा सकी और 77 सीटों पर ही सिमट गई. TMC ने प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाई. 

ये भी पढ़ें- Maha Exit Poll 2023: 5 राज्यों में किसकी सरकार, एकसाथ जानें सभी चैनल-एजेंसियों की भविष्यवाणी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़