3 साल से नहीं बढ़े बिजली के दाम, जहां से उजाला शुरू हो समझो UP आ गयाः उर्जा मंत्री

यूपी के उर्जा मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 2021 तक स्मार्ट मीटर का लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगा रहे हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में स्मार्ट कम प्रीपेड मीटर लग रहे.  

Written by - Shivam Pratap | Last Updated : Dec 22, 2021, 06:27 PM IST
  • जी हिंदुस्तान से बातचीत में बोले उर्जा मंत्री
  • कहा- आज यूपी दूसरे राज्यों को बेच रहा बिजली
3 साल से नहीं बढ़े बिजली के दाम, जहां से उजाला शुरू हो समझो UP आ गयाः उर्जा मंत्री

नई दिल्लीः यूपी सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जी हिंदुस्तान से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, विकास और आध्यात्मिक राष्ट्रवाद हमारी सरकार का ध्येय है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सरकार की हर योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले.  मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं खुद उपभोक्ता रहा हूं और एक उपभोक्ता को ही मेरी पार्टी ने ऊर्जा मंत्री का दायित्व दिया है. 

स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 2021 तक स्मार्ट मीटर का लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगा रहे हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में स्मार्ट कम प्रीपेड मीटर लग रहे. भविष्य हमारा यही है कि 2021 के अंत या 2022 के पहले क्वार्टर में टारगेट अचीव कर लेंगे. एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में एबी कंडक्टर लगा रहे हैं, जिससे जन और पशु हानि को रोका जा सके.  

भ्रष्टाचार पर लगाई लगाम
 बिजली विभाग में करप्शन की बहुत चर्चा होती थी, इस दाग को आपने कैसे धुला? इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शुरुआत में जब मैंने विधानसभा में रोस्टर की घोषणा करते हुए कहा कि गांव में 18 घंटे, तहसील में 20 घंटे और जिला मु यालय में 24 घंटे बिजली दी जाएगी तो मेरे सहयोगी ही भरोसा नहीं कर पा रहे थे. 

उनके मन में शंका थी लेकिन मैं स्पष्ट था क्योंकि हम विजन लेकर आए थे, लोगों के मन में सवाल था कि मंत्री ने घोषणा तो कर दी है लेकिन शायद इसे पूरा नहीं किया जा सकेगा. हम संकल्पबद्ध थे और आज हमने कर दिखाया. 

सबसे पहले हमने डिजाइन बनाया और ग्रिड की क्षमता बढ़ाई, पहले ग्रिड की क्षमता 18 हजार मेगावाट थी, आज 24500 मेगावाट है. हमने आयात क्षमता को बढ़ाया और जब आए थे तब आयात क्षमता 8 हजार मेगावाट थी, आज 12500 मेगावाट है. हमने ट्रांसमिशन और उत्पादन में खासा काम किया है, यूपी ऐसा राज्य है, जहां दो साल में 3. 99 रुपये उत्पादन यूनिट की कास्ट को 3 रुपये लाया गया. 

पहले पूरे प्रदेश में ढाई लाख किमी एचटी-एलटी लाइन थी, आज पांच लाख से ऊपर एचटी एलटी लाइन हैं. पूरे प्रदेश में जाल बिछाया है, हर घर को सौभाग्य योजना में कनेक्शन दिए गए. अभी तक करीब 1 करोड़ 40 लाख फ्री कनेक्शन दिए जा चुके हैं. 1 लाख 28 हजार गांवों में हमने बिजली पहुंचाई है.  हम अपेक्षा करते हैैं कि लोग समय से बिल जमा करें, अक्सर लोगों के घरों में गलत बिल जाता है, उस समस्या को भी दूर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः IND vs SA: ये गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की बढ़ाएगा मुश्किल, पूर्व क्रिकेट का दावा

बदल गई प्रदेश की तस्वीर
उन्होंने कहा कि पहले जब अंधेरा शुरू होता था तो लोग कहते थे कि यूपी आ गया, आज जहां उजाला शुरू होता है तो लोग कहते हैं देखो यूपी आ गया. आज हम सरप्लस पावर वाले स्टेट हैं, 2032 तक यूपी में बिजली की कोई कमी नहीं है. अभी हमारी जनविश्वस यात्रा चल रही है उसमे जिस तरह से अपार जनसमर्थन मिल रहा है, हमारा काम बोल रहा है. सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक किसी गांव में अंधेरा नहीं मिलेगा. 

नहीं बढ़ाया है दाम
PM के विजन पर काम कर रहे हैं, पिछले तीन सालों में हमने एक पैसा की दर यूपी में नहीं बढ़ाई है. पिछली सरकारों ने बिजली के दाम बढ़ाए, हमने बिजली की सप्लाई बढ़ाई है. किसानों को हम सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. आज किसान सर्दियों में रात में पानी नहीं लगाता है, आज किसान खुश है. आज यूपी के लोग समझ रहे हैं कि अंधेरे में नहीं जाना है तो फिर से योगी जी को लाना है.

मथुरा के सवाल पर ये बोले
अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा की बारी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारी सरकार और पार्टी का ये हमेशा से एजेंडा रहा है. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हमेशा हमारा प्रतिबद्धता रहा है, अयोध्या में लोग व्यवधान लगाते रहे लेकिन हमारी सरकार ने राम मंदिर बनाने का भव्य प्रस्ताव तैयार किया है, हमने काशी में पूरा स्वरूप ही बदल दिया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़