UP राज्यसभा चुनाव: सपा की 'डिनर पार्टी' में नहीं पहुंचे 8 विधायक, कल वोटिंग पर रहेगी नजर

 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा और सपा क्रमशः 252 विधायकों और 108 विधायकों के साथ दो सबसे बड़े दल हैं. 10 सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 26, 2024, 11:22 PM IST
  • सपा की बैठक में नहीं पहुंचे 8 विधायक.
  • कल होनी है राज्यसभा चुनाव की वोटिंग.
UP राज्यसभा चुनाव: सपा की 'डिनर पार्टी' में नहीं पहुंचे 8 विधायक, कल वोटिंग पर रहेगी नजर

नई दिल्ली. 27 फरवरी राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के 8 विधायक 'डिनर पार्टी' में नहीं पहुंचे. पार्टी के ये विधायक हैं- राकेश पाण्डेय (विधायक जलालपुर,अम्बेडकर नगर), अभय सिंह(गोसाईगंज,अयोध्या), राकेश सिंह(गौरीगंज, अमेठी), मनोज पाण्डेय(ऊंचाहार, रायबरेली), विनोद चतुर्वेदी (कालपी, जालौन), महाराजी प्रजापति (अमेठी), पूजा पाल(चायल,कौशांबी), पल्लवी पटेल(सिराथू, कौशांबी). इसमें महाराजी प्रजापति गायत्री प्रजापति की पत्नी हैं. हालांकि इन विधायकों के बारे में कहा जा रहा है कि ये सभी शनिवार की बैठक में मौजूद थे. कल  इन विधायकों की वोटिंग पर नजर रहेगी. 

चुनाव में रहेगी कड़ी प्रतिस्पर्धा
बता दें की यूपी में राज्यसभा चुनाव में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. 10 सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं. माना जा रहा है कि देश में आम चुनाव से ठीक पहले हो रहे राज्यसभा चुनाव के नतीजों का राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश पर प्रभाव पड़ेगा. सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल सपा के पास सात और तीन सदस्यों को निर्विरोध राज्यसभा भेजने के लिए विधानसभा सदस्यों का पर्याप्त संख्या बल है.

बीजेपी ने 8वें प्रत्याशी से 'उलझी' लड़ाई
इस राजनीतिक गणित के बीच बीजेपी ने अपने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान में उतार दिया है. इस एक सीट पर कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है. स्थानीय उद्योगपति और पूर्व सपा नेता सेठ 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे. सेठ के नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे थे.

कल ही घोषित हो जाएंगे नतीजे
बता दें कि मंगलवार को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिये जायेंगे. 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा और सपा क्रमशः 252 विधायकों और 108 विधायकों के साथ दो सबसे बड़े दल हैं. सपा की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीट हैं. दूसरी तरफ बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 13, निषाद पार्टी को छह, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को 9, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को 6, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक सीट मिली है.

ये भी पढ़ें- BJP से पहले राहुल गांधी की सीट पर CPI ने उतारा प्रत्याशी, INDIA गठबंधन का हिस्सा है पार्टी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़