नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है. राज्य में बीजेपी को 60 में से 46 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही बीजेपी एक बार फिर राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी-एनपीईपी को 5 सीटें. कांग्रेस को 1 सीटें, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को 2 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिली हैं.
PM मोदी की सामने आई प्रतिक्रिया
प्रदेश में पार्टी को मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रदेश में मिली प्रचंड बहुमत के बाद पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की जनता को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लिखा, 'धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश! इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है. हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक जोश के साथ काम करती रहेगी.'
'कार्यकर्ताओं के मेहनत की करता हूं सराहना'
पीएम ने आगे लिखा, 'मैं विधानसभा चुनाव के दौरान अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. यह सराहनीय है कि वे किस तरह से पूरे राज्य में और लोगों से जुड़े.'
I would like to appreciate the hardwork of the exceptional @BJP4Arunachal Karyakartas through the election campaign. It is commendable how they went across the state and connected with the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
19 अप्रैल को हुई थी वोटिंग
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 60 हैं. इन सभी सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. वहीं, नतीजे आज रविवार 2 जून को जारी किए गए हैं. बात अगर 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की करें, तो भाजपा ने प्रदेश की 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद पार्टी ने पेमा खांडू को मुख्यमंत्री बनाया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.