Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के झुंझुनूं उपचुनाव में गुढ़ा, ओला या भांबू? सट्टा बाजार किसे दिला रहा जीत

Phalodi Satta Bazar Prediction on Jhunjhunu Upchunav: झुंझुनूं से बीते 4 चुनाव में कांग्रेस विजयी रही है. लेकिन इस बार लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ओला परिवार की साख यहां से दांव पर लगी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2024, 06:15 PM IST
  • भाजपा के राजेंद्र भांबू मैदान में
  • 2023 में बागी होकर लड़ा चुनाव
Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के झुंझुनूं उपचुनाव में गुढ़ा, ओला या भांबू? सट्टा बाजार किसे दिला रहा जीत

नई दिल्ली: Phalodi Satta Bazar Prediction on Jhunjhunu Upchunav: राजस्थान की 7 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. सभी सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस का सालों से गढ़ रही झुंझुनूं विधानसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. सत्ताधारी दल भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

झुंझुनूं उपचुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी?
झुंझुनूं उपचुनाव ने कांग्रेस की ओर से सांसद बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला (Amit Ola) मैदान में हैं. भाजपा ने 2023 में पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ चुके राजेंद्र भांबू (Rajendra Bhamboo) को टिकट दिया है. निर्दलीय के तौर पर राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने ताल ठोककर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

ओला परिवार की साख दांव पर
इस सीट पर अमित ओला कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उनके दादा शीशराम ओला केंद्र में मंत्री रहे हैं. पिता बृजेंद्र ओला भी 4 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके. पिछली गहलोत सरकार में मंत्री थे. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने बृजेंद्र ओला को झुंझुनूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया, उन्होंने चुनाव जीत लिया. इसके बाद खाली हुई विधानसभा सीट पर अपने बेटे को टिकट दिलवा दिया. लगातार 4 चुनाव जीत चुका ओला परिवार एक बार फिर चुनावी मैदान में है. अमित ओला की सियासी एंट्री सफल होती है या विफल, ये तो 23 नवंबर को नतीजे ही बता पाएंगे.

गुढ़ा ने की कांग्रेस के वोट में सेंधमारी
लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनूं उपचुनाव में कूदे तो लगा कि वे भाजपा के राजपूत वोट बैंक को तोड़ेंगे, लेकिन उन्होंने ज्यादा सेंध कांग्रेस के SC और अल्पसंख्यक वोट में लगाई है. ये कांग्रेस के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.

फलोदी सट्टा बाजार का ये आकलन
फलोदी सट्टा बाजार का आकलन है कि झुंझुनूं में भाजपा के राजेंद्र भांबू की स्थिति मजबूत है. भाजपा की जीत का भाव 23 पैसा, कांग्रेस की जीत का भाव 1.5 रुपया और गुढ़ा की जीत का भाव 10 रुपया है. बता दें कि सट्टा बाजार में जिसका भाव जितना कम होता है, वह उतना ही मजबूत माना जाता है.

(Disclaimer: सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैरकानूनी है. Zee Bharat सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं.)

ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar: देवली उनियारा में नरेश मीणा जीत रहे या BJP, फलोदी सट्टा बाजार ने बताया ये आकलन!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़