नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2024 first Phase Voting: देश में आज लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटोंहो रही है. पहले चुनाव की कई सीटें भाजपा के लिए मुश्किल डगर रही हैं. यदि भाजपा को 370 का लक्ष्य प्राप्त करना है तो पहले चरण की कई अहम सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी.
तमिलनाडु में हुई थी हार
दरअसल, जिन 102 सीटों पर अब वोटिंग हो रही हैं, उनमें से कई सीटों पर भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गई थी. इसमें दक्षिण समेत उत्तर की भी कुछ सीटें शामिल हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि अकेले तमिलनाडु की 35 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा पिछला चुनाव नहीं जीत पाई थी. इन पर भी आज (19 अप्रैल, 2024) को ही वोटिंग है.
इन राज्यों की 1-1 सीट पर आज तक नहीं जीती BJP
पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग है उनमें बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और सिक्किम की एक-एक सीट ऐसी हैं, जहां भाजपा आज तक नहीं जीती. केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और पुडुचेरी में भी 1-1 सीट ऐसी है जहां भाजपा का कभी खाता नहीं खुला.
2019 में ऐसा रहा 102 सीटों पर हाल
जिन 102 सीटों पर आज वोटिंग है, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 102 में से 40 पर जीती. पार्टी ने 34 सीटों पर 50% से अधिक, 19 सीटों पर 30-50% के बीच और 7 सीटों पर 30% से कम वोट शेयर प्राप्त किया.
BJP और कांग्रेस की गढ़ रहीं ये सीट
आज 6 ऐसी सीटों पर भी वोटिंग है, जो भाजपा का गढ़ रही हैं. 2009, 2014 और 2019 में भाजपा ने चरू, बीकानेर, सीधी, जबलपुर, पीलीभीत और बालाघाट में जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस बीते तीन चुनाव में कलियाबोर, छिंदवाड़ा और शिलांग में जीती थी.