Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग आज, इन बड़े चेहरों की किस्मत होगी पेटी में बंद

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की पहली वोटिंग आज यानी 19 अप्रैल को है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर की साख दांव पर लगी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 19, 2024, 12:48 PM IST
  • 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
  • 21 राज्यों में हो रही वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग आज, इन बड़े चेहरों की किस्मत होगी पेटी में बंद

नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है. आज (19 अप्रैल, 2024) 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में सबसे अधिक सीटें हैं. पहले चरण में 1625 प्रत्याशियों की किस्मत तय होनी है. इनमें देश के कई बड़े नेता भी शामिल हैं.

ये दिग्गज चुनावी मैदान में हैं

1. महांराष्ट्र की नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

2. अरुणाचल पश्चिम से भाजपा के किरेन रिजिजू.

3. त्रिपुरा वेस्ट से पूर्व सीएम और भाजपा प्रत्याशी विप्लव देव.

4. यूपी के मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान.

5. यूपी की पीलीभीत सीट से कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद.

6. यूपी की नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद.

7. यूपी की सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद.

8. यूपी की कैराना सीट से सपा की इकरा हसन.

9. बिहार की गया सीट से पूर्व सीएम और HAM चीफ जीतनराम मांझी.

10.उत्तराखंड में हरिद्वार सीट से BJP के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

11. उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी नेता अनिल बलूनी.

12. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के नकुलनाथ.  

13. राजस्थान के बीकानेर से केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल.

14. राजस्थान की जयपुर शहर सीट से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास.

15. राजस्थान की अलवर सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव. 

16. तमिलनाडु की शिवगंगा से कांग्रेस के कार्ति चिदम्बरम. 

17. तमिलनाडु की कोयंबटूर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई. 

4 जून को आएगा रिजल्ट
गौरतलब है कि 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इस दिन यह तय हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार होगी. 

ये भी पढ़ें- ओवैसी के खिलाफ लड़ रहीं माधवी लता ने मस्जिद की तरफ किया ये इशारा, हो गया विवाद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़