UP Nagar Nikay Chunav result 2023 Live: नगर निगम की सभी 17 सीटों पर भाजपा आगे, विपक्षी पार्टियों के हाथ खाली

UP Nikay Chunav result 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है. राज्य में दो चरणों में 4 मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को एक तरह से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इसमें किसके सिर ताज सजता है. राज्य में कुल 760 नगर निकाय के लिए मतदान था. इनमें से 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण में नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 13, 2023, 03:47 PM IST
  • आज आएंगे यूपी निकाय चुनाव के नतीजे
  • दो चरणों में राज्य में हुआ था मतदान
UP Nagar Nikay Chunav result 2023 Live: नगर निगम की सभी 17 सीटों पर भाजपा आगे, विपक्षी पार्टियों के हाथ खाली
Live Blog

नई दिल्ली: UP Nikay Chunav result 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है. राज्य में दो चरणों में 4 मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को एक तरह से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इसमें किसके सिर ताज सजता है. राज्य में कुल 760 नगर निकाय के लिए मतदान था. इनमें से 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं.

पहले चरण में उत्तर प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण में नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ. यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस जैसे दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी है. चुनाव परिणाम जी हिंदुस्तान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

13 May, 2023

  • 15:47 PM

    यूपी नगर पंचायत की 544 सीटों में से भाजपा 188, सपा 80, कांग्रेस 6, बसपा 37 और अन्य 165 सीटों पर आगे हैं. 

  • 15:42 PM

    यूपी में नगर पालिका की कुल 199 सीटों में से भाजपा गठबंधन 99, सपा गठबंधन 37, कांग्रेस 4, बसपा 19 और अन्य 40 सीटों पर आगे हैं. 

  • 15:11 PM

    उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अयोध्या की महापौर सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी. भाजपा के गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,494 मतों के साथ महापौर का चुनाव जीता और समाजवादी पार्टी (सपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष को 35,638 मतों के अंतर से हराया. 

  • 14:39 PM

    उत्तर प्रदेश में जारी महापौर पद के चुनाव में झांसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार ने शनिवार को जीत दर्ज की. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, भाजपा के बिहारी लाल आर्य ने 1,23,503 वोट हासिल किए और कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार को 83,587 मतों के अंतर से हराया. 

  • 13:46 PM

    प्रयागराज- महापौर प्रत्याशी भाजपा के गणेश केसरवानी आगे
    उत्तर प्रदेश में प्रयागराज नगर निगम के महापौर पद के लिए हुए चुनाव में मतगणना के दूसरे दौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के अजय कुमार श्रीवास्तव से करीब 13000 से अधिक मतों से आगे हैं. निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

  • 13:45 PM

    यूपी निकाय चुनाव में मेयर की सभी 17 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. कांग्रेस, सपा और बसपा के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. 

  • 12:30 PM

    कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि ये राहुल गांधी के सामने मनी पॉवर की हार है. राहुल गांधी अगले पीएम बन सकते हैं. 

  • 12:20 PM

    12 बजकर 30 मिनट तक यूपी निकाय चुनाव में मेयर पद पर भाजपा 16 और बसपा एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं नगर पालिका में भाजपा 85, सपा 40, बसपा 22, कांग्रेस 5 और निर्दलीय 47 सीटों आगे चल रहे हैं. वहीं नगर पालिका में निर्दलीय 134 सीटों पर, कांग्रेस 3, बसपा 32, सपा 70 और भाजपा 137 सीटों पर आगे चल रही है.

  • 12:19 PM

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस 124 सीटों पर आगे है. वहीं भाजपा 70 पर सिमटी नजर आ रही है. जेडीएस 23 सीटों पर आगे है. निर्दलीय 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

  • 11:33 AM

    यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. मेयर चुनाव में कांग्रेस शून्य, पंचायत में 3 और नगर पालिका में केवर 5 सीटों पर आगे है.

  • 11:33 AM

    वहीं शामली के नवीन मंडी मतगणना स्थल में बिना अनुमति प्रवेश करने पर दो आरोपी हिरासत में लिए गए. 

  • 11:29 AM

    प्रयागराज में 81 वार्ड नंबर की महिला प्रत्याशी ने वोटिंग मशीन के सील टूटने का आरोप लगाया है. महिला प्रत्याशी का कहना है कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ियां हैं. उन्होंने मांग की है कि यहां फिर से चुनाव करवाया जाएगा.

  • 11:21 AM

    यूपी निकाय चुनाव में मेयर पद की 17 सीटों में से 16 पर भाजपा आगे है और बसपा एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष की 99 सीटों में से 94 पर भाजपा, 39 पर सपा, 19 पर बसपा के उम्मीदवार आगे हैं. वहीं 41 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं. 

     

  • 10:53 AM

    झांसी नगर निगम महापौर पद पर भाजपा आगे

    झांसी बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के कोठारी हाल में मेहर और पार्षद पदों की मतगणना चल रही है. 13 वें राउंड में बीजेपी मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य लगातार बढ़त बनाए हुए है.वे 43,061 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 63413 वोट मिल चुके है. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू को 20352 मत मिले है.

  • 10:50 AM

    आगरा 
    वार्ड 16 से रजनी देवी ने बहुजन समाज पार्टी से जीत दर्ज की. भाजपा की निकटतम प्रत्याशी को हराया.

  • 10:33 AM

    इटावा की तीनों नगर पालिकाओं पर सपा आगे
    यूपी में सपा ने इटावा की सभी 3 सीटों पर बढ़त बनाए रखी है. यहां की इटावा, भरथना और जसवंत नगर की नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सबसे आगे चल रहे हैं.

  • 10:21 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023- बीजेपी के बाद निर्दलीय आगे
    यूपी नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 सीटों में से 86 सीटों पर भाजपा,  66 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. 40 पर एसपी और 14 पर बीएसपी के अलावा कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.

  • 10:16 AM

    यूपी निकाय चुनाव
    जानें मेयर की किस सीट पर कौन आगे
    गोरखपुर: डॉ मंगलेश श्रीवास्तव…भाजपा+
    गाजियाबाद: सुनीता दयाल, भाजपा+
    अयोध्या: गिरीशपति त्रिपाठी, भाजपा+
    मेरठ: हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा+
    मथुरा: विनोद कुमार अग्रवाल, भाजपा+
    लखनऊ: सुषमा खर्कवाल, भाजपा+
    कानपुर नगर: प्रमिला पांडेय,भाजपा+
    प्रयागराज: गणेश केशरवानी, भाजपा+
    मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल, भाजपा
    झांसी: बिहारी लाल आर्य, भाजपा+
    अलीगढ़: प्रशांत सिंघल, भाजपा+
    फिरोजाबाद: कामिनी राठौर,भाजपा+
    बरेली:उमेश गौतम,भाजपा+
    आगरा:लता वाल्मीकि, बसपा
    शाहजहांपुर: अर्चना वर्मा, भाजपा+
    वाराणसी: अशोक तिवारी,भाजपा+
    सहारनपुर: खदीजा मसूद, बसपा +

     

  • 09:56 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023 -97 सीटों पर बीजेपी आगे
    यूपी नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में से 97 सीटों पर भाजपा, 41 पर सपा और 19 पर बीएसपी के अलावा 37 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.

  • 09:54 AM
  • 09:33 AM

    केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि हम 17 में से 17 मेयर की सीटें यूपी में जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को हार का डर है इसीलिए उन्होंने शुरुआत से ही ईवीएम पर दोष कसना शुरू कर दिया है जब वो जीतते हैं तब ईवीएम ठीक होती है जब वह हारते हैं तो ईवीएम में बेईमानी शुरू हो जाती है.

  • 09:14 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023 : आगरा नगर निगम का पहला नतीजा
    बीएसपी प्रत्याशी मीना देवी 1700 वोट से जीतीं. वार्ड नंबर 1 से जीतीं मीना देवी . बीजेपी उम्मीदवार इंद्रावती देवी को हराया.

  • 09:10 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023 :
    यूपी की नगर पंचायत की बात करें तो भाजपा 42, सपा+ 19, कांग्रेस 1, बसपा 5 और अन्य 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

  • 09:07 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023 
    यूपी की नगरपालिका की बात करें तो बीजेपी 57, सपा 20, कांग्रेस 1, बसपा 9 और अन्य 16 सीटों पर आगे चल रही है. 

     

  • 08:56 AM

    Up Nikay Chunav 2023 बीजेपी मेयर की 14 सीटों पर आगे
    उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम सीटों की रुझाने सामने आ गए हैं. इन सीटों पर बीजेपी सबसे आगे है. 14 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं बसपा दो सीटों और सपा एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. मतगणना शुरु हुए एक घंटे हो चुके हैं.

  • 08:47 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023: नगर पालिका की 13 सीटों पर सपा, 6 पर बसपा आगे है

    नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों हैं. इनमें से 34 सीटों पर भाजपा, 13 पर सपा, 6 पर बसपा और 1 पर कांग्रेस आगे चल रही है.

  • 08:46 AM

    यूपी निकाय चुनाव
    गोरखपुर और झांसी में बीजेपी, आगरा में बसपा आगे चल रही है. 

  • 08:24 AM

    यूपी निकाय चुनाव
    यूपी में मेयर की 12 सीटों पर भाजपा तो बसपा ने 2 और सपा ने एक सीट पर बढ़त बनाई है. मतगणना शुरू हुए 40 मिनट हो चुके हैं.

  • 08:20 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023

    सहारनपुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी आगे चल रहा है. 

  • 07:54 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023:कुशीनगर  की मतगणना

    - 3 नगर पालिका और 10 नगर पंचायत की होगी मतगणना
    - जिले में 6 स्थानों पर होगी मतगणना
    - पहले पोस्टल बैलेट की होगी मतगणना
    - मतगणना के लिए लगाए गए हैं 950 कर्मचारी

  • 07:36 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023:नगर निकाय की कुल 760 सीटों पर चुनाव हुए हैं. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका व 544 नगर पंचायत की सीटें हैं.

  • 07:34 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023:पहले चरण में 52 और दूसरे चरण में 53 फीसदी वोटिंग
    उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में 52 फीसदी तो दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी.

  • 07:29 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023:सवर्ण वोटरों निर्णायक
    निकाय चुनाव का पूरा दारोमदार सवर्ण मतदाताओं पर होता है. यूपी के 17 नगर निगम में 11 में सवर्ण मतदाता 50 फीसदी से भी ज्यादा हैं.

  • 07:20 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023: यूपी में 2017 के नगर निकाय चुनाव के आंकड़े देखें तो भाजपना ने 16 में से 14 में अपने मेयर बनाने में सफल रही थी. वहीं बसपा के 2 मेयर बने थे. जबकि सपा के हाथ खाली रह गए थे.

  • 07:04 AM

    यूपी निकाय चुनाव 2023

  • 07:03 AM

    UP Nikay Chunav result 2023 Live Updates: मुरादाबाद में मतगणना केंद्र के बाहर कड़े हैं सुरक्षा इंतजाम

     

  • 06:45 AM

    UP Nikay Chunav result 2023 Live Updates: डीसीपी सेंट्रल लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. मतगणना केंद्र पर फोन या हथियार ले जाने की मनाही है. शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

     

  • 06:41 AM

    UP Nikay Chunav result 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़