नई दिल्लीः Nayab Singh Saini vs Mewa Singh Ladwa Haryana Vidhan Sabha chunav Result 2024 Constituency Wise: नायब सिंह सैनी ने लाडवा सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के मेवा सिंह को हराया. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 16 में से 14 राउंड की काउंटिंग के बाद नायब सिंह सैनी को 65,214 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे मेवा सिंह को 48079 मत मिले. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह चीमा रहे.
बता दें कि हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव में सबसे अहम सीटों में से एक सीट है लाडवा विधानसभा सीट जहां से कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के मेवा सिंह से है. इस सीट पर मुकाबला कड़ा माना जा रहा है. लाडवा सीट पर नायब सिंह सैनी और मेवा सिंह के अलावा आईएनएलडी से सपना बरशामी चुनाव लड़ रही हैं. संदीप गर्ग और विक्रम सिंह चेमा बतौर निर्दलीय मैदान में हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, नायब सिंह सैनी को 70,177 वोट मिले. उन्होंने 16054 वोट से इस सीट पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस के मेवा सिंह दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 54,123 वोट मिले. तीसरे नंबर पर विक्रमजीत सिंह चीमा रहे. उनको 11191 वोट मिले.
उम्मीदवार वोट पार्टी
नायब सिंह सैनी 70,177 बीजेपी
मेवा सिंह 54,123 कांग्रेस
विक्रमजीत सिंह 11191 निर्दलीय
लाडवा विधानसभा सीट का इतिहास
कांग्रेस नेता मेवा सिंह ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में लाडवा सीट से करीब 12 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के पवन सैनी को मात दी थी. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पवन सैनी ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2009 के विधानसभा चुनाव में इनेलो के शेर सिंह बरशामी ने लाडवा में जीत का परचम लहराया था.
यह भी पढ़िएः Uchana Kalan Vidhan Sabha chunav 2024: राजनीतिक दिग्गजों का टकराव, बृजेंद्र सिंह दे रहे दुष्यंत चौटाला को चुनौती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.