कर्नाटक में नई सरकार, राहुल गांधी का दावा- हमने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोली

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ 8 मंत्रियों ने पद की शपथ ली. इस मौके पर राहुल गांधी ने मंच से कहा कि कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोलीं, राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2023, 02:29 PM IST
  • राहुल गांधी ने कर्नाटक में भरी हुंकार
  • कहा- राज्य में देंगे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार
कर्नाटक में नई सरकार, राहुल गांधी का दावा- हमने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोली

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए शनिवार को कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य ने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की लाखों दुकानें खोल दी हैं.’ उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और आठ मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद जनता से साफ-सुथरी और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन देने का वादा किया.

कर्नाटक की जनता का राहुल ने किया धन्यवाद 
राहुल गांधी का यह भी कहना था कि कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस की ओर से दी गई पांचों ‘गारंटी’ कानून का रूप ले लेगी. उन्होंने स्थानीय श्री कांतीरवा स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'कर्नाटक की जनता का धन्यवाद करता हूं. आपने पूरी तरह से समर्थन दिया. पिछले पांच वर्षों में आपने कौन-कौन सी मुश्किलें सही हैं, हम और आप जानते हैं... इस जीत का सिर्फ एक कारण है कि कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़ी हुई.'

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा की सारी ताकत को परास्त कर दिया, उनके भ्रष्टाचार और नफरत को हरा दिया. राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान के अपने संदेश का उल्लेख करते हुए कहा, 'नफरत के बाजार में कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोली हैं.'

'यह कर्नाटक की जनता की सरकार है'
राहुल ने कांग्रेस की ओर से दी गई पांच गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा, 'हमने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते, जो कहते हैं वह हम कर दिखाते हैं. एक दो घंटे में सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. ये वादे कानून बन जाएंगे.' राहुल गांधी ने कहा, 'हम आपको साफ-सुथरी और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार देंगे...यह कर्नाटक की जनता की सरकार है और यह दिल से आपके लिए काम करेगी.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. सिद्धारमैया के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने भी शपथ ली, जो राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एम बी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियंक खड़गे, वरिष्ठ नेता के एच मुनियप्पा, के जे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली.
(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें- Karnataka Swearing in Ceremony LIVE: सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक के सीएम पद की शपथ, जानें मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़