लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा कच्चातिवु? PM बोले-मां भारती का एक अंग काट दिया

कच्चातिवु के मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान के बाद बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके ने भी बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. इस मामले पर आगे भी बयानबाजी तेज हो सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 31, 2024, 10:14 PM IST
  • क्या तेज होगी बयानबाजी.
  • कांग्रेस ने दिया है जवाब.
लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा कच्चातिवु? PM बोले-मां भारती का एक अंग काट दिया

मेरठ. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंका और तमिलनाडु के बीच सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा उठाकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं. रविवार को मेरठ की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कच्चातिवु द्वीप को फालतू बताकर कांग्रेस ने मां भारती का एक अंग काट दिया था. कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शौर्य की इस धरती मेरठ से आज मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि कैसे कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश की अखंडता एवं देश की एकता को तोड़ते रहे हैं.

उन्होंने कहा-आज ही कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है. नए तथ्यों से पता चलता है कि कांग्रेस ने कैसे संवेदनाहीन ढंग से कच्चातिवु दे दिया था. इससे प्रत्येक भारतीय नाराज है और लोगों के दिमाग में यह बात बैठ गई है कि हम कभी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते. भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना कांग्रेस का 75 वर्ष से काम करने का तरीका रहा है. तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में एक द्वीप है, कच्चातिवु यह द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है.

'कांग्रेस ने कहा फालतू है द्वीप'
पीएम ने कहा-देश आजाद हुआ तब हमारे पास था, यह हमारे भारत का अभिन्न अंग था, लेकिन कांग्रेस ने चार पांच दशक पहले कह दिया कि यह द्वीप तो फालतू है, यहां तो कुछ होता ही नहीं है. ह कहते हुए मां भारती का एक अंग आजाद भारत में ये कांग्रेस के लोगों ने, इंडी एलायंस के साथियों ने काट दिया और भारत से अलग कर दिया. देश कांग्रेस के रवैये की कीमत आज तक चुका रहा है. यह कांग्रेस के पाप का परिणाम है कि हमारे मछुआरे आज भी सजा भुगतते चले जा रहे हैं. कांग्रेस जब पास आती है तो उनकी बोलती बंद हो जाती है. DMK जैसे कांग्रेस के साथी दल भी मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं. इंडी गठबंधन वाले न देश के जवानों का हित सोच सकते हैं, न ही देश के किसानों का हित सोच सकते हैं, न ही देश के मछुआरों का हित सोच सकते हैं. 

विपक्ष ने की पीएम की आलोचना
पीएम मोदी के बयान के बाद तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की है. डीएमके ने कहा कि उसने इस द्वीप को 1974 में पड़ोसी देश को दिए जाने का विरोध किया था. डीएमके ने कहा कि अगर मोदी कच्चातिवु को लेकर सचमुच में इच्छुक हैं तो वह अपने 10 साल के शासन के दौरान फिर से इस पर दावा कर सकते थे. 

कांग्रेस ने लगाए आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु को ध्यान में रखकर कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा उठाया. खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आप अपने कुशासन के 10वें वर्ष में क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर अचानक जाग गए हैं. शायद, चुनाव ही इसका कारण है. आपकी हताशा स्पष्ट है.

क्या यह मुद्दा बड़ा बनेगा?
कच्चातिवु के मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान के बाद बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके ने भी बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. इस मामले पर आगे भी बयानबाजी तेज हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर के घूरने से ही जब Ranbir Kapoor के निकल आए थे आंसू, पापा के सामने थर-थर कांपते थे एक्टर 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़