नई दिल्ली: How To Caste A Vote: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है. इस बार के चुनाव में 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. ऐसे में वोट देने से पहले पहली बार के वोटर्स को कुछ जरूरी चीजें पता कर लेनी चाहिए. जैसे वोटर लिस्ट में नाम, मतदान केंद्र और वोटिंग प्रोसेस..
ऐसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम
वोट डालने के लिए आप तभी एलिजेबल हैं, जब वोटर लिस्ट में आपका नाम हो. इसके लिए आप सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल (NSVP) पर जाए, यहां पर EPIC नंबर के जरिये अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक करें.
बूथ पर जाने के बाद कैसे डालें वोट?
जब आप मतदान केंद्र पहुंचेंगे तो आपको वॉलियंटर से पर्ची लेनि होगी. इसमें आपकी बूथ संख्या लिखी होगी. फिर आपको वोटिंग के लिए लाइन में लगना है. अंदर जाने के बाद चुनाव अधिकारी आपके साइन लेगा. फिर आपकी उंगली पर स्याही लगाई जाएगी. इसके बाद आप EVM पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल सकते हैं. पास में पड़ी VVPAT मशीन से पर्ची निकलेगी, जिसमें आप कन्फर्म कर सकते हैं कि वोट सही प्रत्याशी को गया है या नहीं.
ऐसे खोजें मतदान केंद्र
यदि आपको अपना मतदान केंद्र देखना है तो 51969 या 166 मैसेज करें. EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखकर भेज दें. आपके पास मतदान केंद्र का पता आ जाएगा.
यहां भी संपर्क कर सकते हैं
आप 1950 पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. ये चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया वोटर हेल्पलाइन नंबर है.
ये भी पढ़ें- Mock Poll के दौरान EVM में BJP को मिले एक्स्ट्रा वोट? सुप्रीम कोर्ट ने दिया जांच का आदेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.