नई दिल्ली. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए मुश्किलें पैदा होती दिख रही हैं. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 48 विधायकों का समर्थन था. अब इनमें तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापसी की घोषणा की है. इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है- मेरी पास भी ये जानकारी आई है. हर विधायक की इच्छा होती है और कांग्रेस इच्छा पूरी करने में लगी हुई है. कांग्रेस को जनता की इच्छाओं से मतलब नहीं है. उन्हें अपनी इच्छाओं से मतलब है.
#WATCH | On being asked about reports of few (independent) MLAs wanting to withdraw support from Haryana govt and extend it to Congress, Haryana CM & BJP leader Nayab Singh Saini says, "I have received this information. Maybe Congress is engaged in fulfilling some people's wishes… pic.twitter.com/dtVRhBmr3T
— ANI (@ANI) May 7, 2024
समर्थन वापस लेने वाले तीन विधायकों का नाम है-सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर. तीनों विधायकों ने समर्थन वापसी की घोषणा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्य कांग्रेस चीफ उदयभान की मौजूदगी में की. यह घोषणा रोहतक में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की गई. धर्मपाल गोंदर का कहना है कि हमने किसानों से जुड़े मुद्दों सहित अन्य मसलों पर सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है. वहीं भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा-मौजूदा सरकार में लोगों का भरोसा नहीं बचा है. लोगों की भावना देखकर ही इन विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लिया है.
#WATCH | Former Haryana CM & Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "...The people do not trust the present government & seeing that these people have taken back their support and have decided to support Congress" pic.twitter.com/SQShVuVfFo
— ANI (@ANI) May 7, 2024
कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा ने कहा-प्रदेश के अंदर हालात बीजेपी के खिलाफ बन चुके हैं. प्रदेश में बदलाव निश्चित है. मैं तो ये भी कहूंगा कि ये सरकार अल्पमत में आ चुकी है. इन्होंने जिन 48 विधायकों की लिस्ट दी थी उनमें से कुछ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और कुछ विधायकों ने समर्थन वापस लेकर कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है. ऐसे में अल्पमत की सरकार को बने रहने का अधिकार नहीं है.
#WATCH | Congress MP Deepender Singh Hooda says, "The situation in the state (Haryana) is against BJP, change is definite in the state. BJP govt has lost the majority. Among the list of 48 MLAs they had given, few MLAs have resigned because they are fighting the Lok Sabha… pic.twitter.com/1s5l0WItBH
— ANI (@ANI) May 7, 2024
कांग्रेस इन दावों के बीच अब देखना होगा कि राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार की क्या प्रतिक्रिया होगी? माना जा रहा है कि अब कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर दबाव बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- जब मशहूर तवायफ चुनावी मैदान में उतरी, सामने लड़ रहे हकीम बोले- मियां, कहां फंसा दिया!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.