नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है. सातवें चरण में 10 जिलों की 54 सीटों पर जनता ने 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया. इनमें से एक सीट काफी चर्चा में रही. ये है जौनपुर की मल्हनी सीट. इसकी वजह है कि यहां से पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जी मीडिया के संवाददाता शिवम प्रताप ने धनंजय सिंह से खास बातचीत की.
यूपी में एनडीए बनाएगी सरकार
इन विधानसभा चुनावों में परिवर्तन होगा या योगी फिर से CM बनेंगे के सवाल पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि आम जनता के बीच में योगी सरकार की छवि विकास और कानून व्यवस्था वाली रही है इसलिए यूपी में NDA ही सरकार बनाएगी. अखिलेश यादव के 400 सीटों के दावे पर धनंजय सिंह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसे ही बड़े-बड़े दावे 2014, 2017 और 2019 में कर चुके हैं लेकिन उनका क्या हुआ?
'अखिलेश की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं'
अखिलेश की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. सपा एक बार ये देख ले कि उनकी क्या हालत हुई है? पूरा कुनबा खत्म हो गया? मायावती के साथ लड़े? राहुल गांधी के साथ लड़े? क्या परिणाम हुआ? इनका पतन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच रहता हूं, काम करता हूं यही वजह है कि निर्दलीय या JDU से लड़ने के बावजूद हमेशा टक्कर देता हूं. पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरीके से सरकार ने हमारे ऊपर दमन किया उसके बावजूद बेहद कम अंतर से हम चुनाव हारे, इस बार मल्हनी इतिहास रचने जा रही है.
'मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लादे गए'
ठाकुर माफियाओं पर योगी की रहनुमाई के जवाब में उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हुए भ्रष्टाचार को उठाने की वजह से मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लादे गए, रात में पुलिस ने दबिश दी, 1 बजे रात्रि को मेरी गिरफ्तारी हुई! अधिकारियों ने राजनीतिक हित के लिए मेरे ऊपर लगातार कार्यवाही की, क्या आप इसको रहनुमाई मानते हैं? जिस मामले में मैंने सरकार पर आरोप लगाए थे उसका मुद्दा बना और अब विधानसभा में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनी है, जिस दिन उसकी रिपोर्ट आ गई आप देखिएगा कि मेरे आरोप सच साबित होंगे.
आखिर क्यों धनंजय सिंह पर बुलडोजर नहीं चला, इस सवाल के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि मैं कोई गली का गुंडा नहीं हूं जो जमीन कब्जा करे और बिल्डिंग बनाए, बुलडोजर सिर्फ उनपर चले हैं, जिन्होंने जमीन कब्जाई हैं.
'सही साबित होंगे एग्जिट पोल'
Exit पोल पर सपा, बसपा और कांग्रेस का दावा है कि ये परिणामों से अलग साबित होंगे, इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि Exit पोल सच साबित होंगे क्योंकि जनता ने मन बना लिया है, सपा 2014 के लोकसभा चुनाव में कह रही थी कि 50 सीट लायेंगे क्या हुआ? 2017 में क्या हुआ? 2019 में क्या हुआ? ज्यादातर लोग भाजपा गठबंधन के साथ खड़ा है. पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल इसलिए परिणाम से अलग थे, क्योंकि वहां ममता बनर्जी जमीनी नेता थी, यहां अखिलेश यादव हवाई नेता हैं.
करहल के अलावा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सिर्फ आपकी सीट पर आपके खिलाफ प्रचार क्यों किया? इस सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें हमसे विशेष स्नेह है. इसके बावजूद यहां से सपा प्रत्याशी हारेगा. 2003 में हमने उनका सहयोग किया था इसलिए हो सकता है उन्हें वो याद आ गया हो.
राजा भैया पर अखिलेश की टिप्पणी को बताया गलत
प्रतापगढ़ के दिग्गज नेता राजा भैया पर अखिलेश यादव के कुंडी वाले बयान पर बाहुबली धनंजय सिंह ने कहा कि आप सोचिए जो व्यक्ति विदेशों में पढ़ने का दावा करता हो, पूर्व मुख्यमंत्री रहा हो और वर्तमान में एक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हो वो ऐसा बयान देता है! अखिलेश यादव के ऐसे बयान बार-बार ये सिद्ध करते हैं कि वो अलोकतांत्रिक व्यक्ति हैं और मैं हमेशा ये मानता हूं कि चुनाव लड़िए, लेकिन सामाजिक दायरे में रहकर, अखिलेश यादव के ऐसे बयान ही उनकी लुटिया डूबोएंगे. आप सिर्फ 10 मार्च का इंतजार करिए.
यह भी पढ़िएः Poll of Exit Polls: UP के सभी एग्जिट पोल एक स्वर में बोले- 'आएंगे तो योगी ही'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.