नई दिल्लीः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें वाराणसी से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया गया है वो पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वहीं, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को टिकट मिला है.
इस लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें इसमें 12 राज्यों के 46 नाम शामिल हैं. इसमें मध्यप्रदेश से 12, उत्तर प्रदेश से 9, महाराष्ट्र 4, तमिलनाडु से 7, मणिपुर 2, मिजोरम से एक, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से 2-2, छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार और असम से एक-एक उम्मीदवार का ऐलान किया.
अब तक पार्टी 183 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राजस्थान में जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव और नागौर सीट को आरएलपी से गठबंधन के लिए छोड़ा गया है.
Congress releases the fourth list of 46 candidates for the upcoming Lok Sabha elections.
Congress leader Digvijay Singh to contest from Rajgarh Lok Sabha Constituency, UP Congress President Ajay Rai from Varanasi, Imran Masood from Saharanpur, Virender Rawat from Haridwar and… pic.twitter.com/wpnr6kvoUr
— ANI (@ANI) March 23, 2024
मध्य प्रदेश से देखें लिस्ट के प्रत्याशी
सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल से फुन्देलाल मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह. उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय कांति बम को टिकट दिया गया है. वहीं, कांग्रेस ने गढ़ माने जाने वाले अमेठी औऱ रायबरेली के लिए अभी तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. जबकि भाजपा ने अमेठी से स्मृति को उम्मीदवार बनाया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.