Loksabha Election: एनडीए को कैसे हराएगा विपक्ष, अखिलेश यादव ने किया खुलासा

यादव ने कहा, ''भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के हो रहे उत्पीड़न, शोषण, तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध ‘पीडीए’ जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 26, 2024, 06:46 PM IST
  • जानिए क्या बोले अखिलेश यादव
  • भाजपा पर साधा निशाना
Loksabha Election: एनडीए को कैसे हराएगा विपक्ष, अखिलेश यादव ने किया खुलासा

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को हरायेगा. यादव ने समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित ‘पीडीए’ जन पंचायत पखवाड़े की शुरुआत शुक्रवार को कन्नौज के ग्राम फकीरे पुरवा से किया और उन्होंने जन पंचायत में ग्रामवासियों से बिजली व्यवस्था और सड़क आदि मुद़दों पर चर्चा की. 

कहा- किसान ठगा महसूस कर रहे
उन्‍होंने कहा, ‘‘किसान ठगा महसूस कर रहा है, किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है, नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, निराश हैं और सड़कों पर सांड घूम रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं. जनता भाजपा सरकार से परेशान है.'' सपा प्रमुख यादव ने दावा किया, ‘‘जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है, पीडीए 90 फीसदी आबादी की आवाज है और पीडीए ही लोकसभा चुनाव में एनडीए (राजग) को हरायेगा.'' 

जानें क्या बोले अखिलेश यादव
सपा मुख्‍यालय से यहां जारी एक बयान के अनुसार यादव ने कहा, ''आज से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में उल्लेखित सामाजिक न्याय की अवधारणा को ताकत देने के लिए दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज एवं पीड़ित लोगों की बैठकें सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम बनाकर जिला संगठन के दो-दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाये.'' उन्‍होंने निर्देश दिया कि ''आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए जन पंचायत हेतु जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, ब्लाक प्रभारी, नगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष तथा कमेटी एवं समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ पीडीए जन पंचायत कराएं ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनमत तैयार कर भाजपा को सत्ता से हटाया जाय.''

यादव ने कहा, ''भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के हो रहे उत्पीड़न, शोषण, तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध ‘पीडीए’ जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है.'' बाद में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ‘‘हम लोग देश को मजबूत बनाने का संकल्प ले रहे हैं. 

समाजवादी पार्टी के लोग देश की खुशहाली, विकास के लिए काम कर रहे हैं. समाजवादियों को जब भी मौका मिला देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम किया.’’ उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादियों ने आधारभूत संरचना, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज बनाए. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़