59 फीसदी आंकड़े साथ छठे चरण की वोटिंग पूरी, कश्मीर ने बनाया एक और रिकॉर्ड

शनिवार के चरण में कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें ओडिशा के संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सुल्तानपुर से पूर्व केंद्रीय मेनका गांधी, पश्चिम बंगाल के तमलुक से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल (सभी बीजेपी) शामिल हैं.

Last Updated : May 26, 2024, 12:42 AM IST
  • 58 सीटों पर संपन्न हुई वोटिंग.
  • 59 प्रतिशत से ज्यादा हुई वोटिंग.
59 फीसदी आंकड़े साथ छठे चरण की वोटिंग पूरी, कश्मीर ने बनाया एक और रिकॉर्ड

नई दिल्ली. लोकसभा की 58 सीटों के लिए शनिवार को छठे चरण की वोटिंग भी समाप्त हो गई. ये सीटें 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की  हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आज 59 फीसदी से ज्‍यादा मतदान हुआ. इसमें जिसमें पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसदी (8 सीटें), बिहार में 53.30 फीसदी, जबकि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर 52.28 फीसदी शामिल हैं, जो कई दशकों में सबसे ज्‍यादा है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 7.45 बजे तक अनुमानित मतदान 59.06 फीसदी हुआ. देश के कुछ हिस्सों में गर्म मौसम के बावजूद मतदाताओं में उत्साह कम नहीं दिखा. उन्हें पूरे देश में मतदान करने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े देखा गया.

कहां, कितनी वोटिंग
अगर वोटिंग की बात करें तो झारखंड (4 सीटें) में 62.74 फीसदी, ओडिशा (6 सीटें) में 60.07 फीसदी, हरियाणा (10 सीटें) में 58.37 फीसदी, दिल्ली (7 सीटें) में 54.48 फीसदी और 54.03 फीसदी और यूपी में फीसदी (14 सीटें).ईसीआई के वोटर टर्नआउट ऐप पर मतदान का प्रतिशत राज्य/पीसी/एसी के अनुसार अपडेट किया जाता रहेगा.

शनिवार के चरण में कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें ओडिशा के संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सुल्तानपुर से पूर्व केंद्रीय मेनका गांधी, पश्चिम बंगाल के तमलुक से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल (सभी बीजेपी) शामिल हैं.

इसके अलावा अन्य पार्टियों की बात करें तो ये नेता चुनावी मैदान में हैं- हरियाणा के सिरसा से कुमारी शैलजा, हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली के चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल (सभी कांग्रेस), पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (अनंतनाग-राजौरी) और अभिनेता-राजनेता दीपक अधिकारी देव पश्चिम बंगाल से घाटल (तृणमूल कांग्रेस). 

अनंतनाग-राजौरी में शांतिपूर्ण वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान, जहां 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव टाल दिया गया था, पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा, उत्साही मतदाताओं ने कई दशकों में सबसे अधिक मतदान किया.कश्मीर घाटी की अन्य दो सीटों - श्रीनगर (38.49 फीसदी), और बारामूला (59.1 फीसदी) में भी मतदान हुआ जो कई दशकों में सबसे ज्‍यादा था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करेंगे: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़