बाहुबलियों पर आक्रामक योगी सरकार, अब अतीक अहमद की अवैध संपत्ति ध्वस्त

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार बाहुबलियों और गुंडों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. मुख्तार अंसारी के बाद अतीक अहमद की अवैध संपत्ति ध्वस्त कर दी गयी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2020, 05:36 PM IST
    • करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति की जांच जारी
    • अतीक अहमद के गुरुर की गर्दन टूटी
बाहुबलियों पर आक्रामक योगी सरकार, अब अतीक अहमद की अवैध संपत्ति ध्वस्त

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में जब से विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ है तब से आम जनमानस में सवाल उठ रहा था कि आखिर वर्षों से उत्तरप्रदेश में बाहुबल के दम पर चुनाव जीतने वाले गुंडों और बाहुबली नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. योगी सरकार ने इस सवाल का जवाब दे दिया है. अब राज्य में भाजपा (BJP) की सरकार है और अब कोई भी अपराधी नहीं बचेगा.

अतीक अहमद के गुरुर की गर्दन टूटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कई बाहुबली नेताओं के अहंकार और गुरुर की गर्दन मरोड़ दी है. अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. प्रयागराज में अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उनके साढ़ू की अवैध संपत्तियों पर शनिवार को बुलडोजर चला दिया गया.

क्लिक करें- CBI जांच में क्राइम सीन का दोबारा रीक्रिएशन! Sushant Case में अबतक का अपडेट जानें

बता दें कि अतीक अहमद और उसके साढू की करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति को बुलडोजर चलाकर ढहाया गया. अतीक अहमद और उनके करीबियों पर ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति की जांच जारी

आपको बता दें कि अतीक अहमद और उनके रिश्तेदार ने करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जुटाई थी, जिस पर आज बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा था.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतीक अहमद और उनके साढ़ू की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की. इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास, पानी टंकी के पास, सिविल लाइंस इलाके में और नवाब यूसुफ रोड पर दोनों की अवैध संपत्तियां थीं.

क्लिक करें- रूस से वापस लौट रहे राजनाथ सिंह, अचानक पहुंचे ईरान

उल्लेखनीय है कि लखनऊ प्रशासन ने माफिया मुख्तार अंसारी के डालीबाग स्थित आलीशान आशियाने को ढहा दिया था. योगी सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मुख्तार अंसारी उसके दो बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ नया मामला दर्ज कराया था. अहम बात ये है कि मुख्तार अंसारी की बिल्डिंग गिराने में हुए खर्च की भरपाई भी आरोपियों से कराने का फैसला लिया गया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़