नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर को गिरफ्तार कर लिया है. देवली से विधायक प्रकाश जारवाल पर एक डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया था.
डायरी में नोट लिखकर दर्ज की थी परेशानी
डॉक्टर की आत्महत्या को लेकर विधायक की गिरफ्तारी तो हो गई है, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की थी, जिसे अहम सबूत के तौर पर रखा गया है, आपको बताते हैं इसमें क्या लिखा था?
उस डायरी में डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने लिखा था कि "मेरा इस इलाके में एक क्लीनिक है और मेरे कुछ वाटर टैंकर दिल्ली जल बोर्ड में किराए पर चलते थे, लेकिन MLA प्रकाश और उसका सहयोगी कपिल नागर मुझसे हर टैंकर के हिसाब से पैसे मांगने लगे. कुछ पैसे दिये भी गए लेकिन बाद में मेरे सभी टैंकर प्रकाश जरवाल ने दिल्ली जल बोर्ड से हटवा दिए. फिर मैंने ओखला में दिल्ली जल बोर्ड के लगवाए वहां से भी प्रकाश जरवाल ने टैंकर हटवा दिए और मुझे प्रकाश जरवाल और उसका सहयोगी जान से मारने की धमकी देने लगे, उनकी धमकियों से मेरा जीना मुश्किल हो गया गया."
विधायक प्रकाश के गिरफ्तारी की वजह
चलिए आपको बताते हैं कि इस गिरफ्तारी के पीछे की वजह क्या है. और इस मामले पर विधायक प्रकाश जारवाल ने अपनी कौन सी दलील पेश की है.
दरअसल, 18 अप्रैल को दिल्ली के नेब सराय इलाके में 52 साल के डॉक्टर राजेन्द्र भाटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. डॉ. राजेंद्र भाटी ने आत्महत्या से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा था. इस सुसाइड नोट में उन्होंने आत्महत्या की वजह साफ करते हुए लिए इलाके के MLA प्रकाश जरवाल और उसके सहयोगी कपिल को जिम्मेदार ठहराया था.
पुलिस ने AAP MLA प्रकाश और उसके साथी कपिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. लेकिन, 9 मई यानी कल इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन विधायक प्रकाश का कहना है कि उसने कभी सुसाइड करने वाले डॉक्टर से बात तक नहीं की.
इसे भी पढ़ें: WHO ने भी माना वायरस के लिए चीन उत्तरदायी, कोरोना के वुहान कनेक्शन पर 4 मुख्य सवाल
मृतक के बेटे हेमंत की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल और उसके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर दोनों को पकड़ लिया है. हालांकि विधायक ने अग्रिम ज़मानत की याचिका दाखिल कर दी है. अब कल यानी 11 मई को विधायर की अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: डोवल 'नीति' से बर्बाद हो जाएगी आतंकिस्तान' की 'टेरर कुंडली', 5 घंटे चली बैठक
इसे भी पढ़ें: नायकू के ख़ात्मे से घबराए सलाहुद्दीन का कबूलनामा "भारतीय सेना का पलड़ा बहुत भारी"