UP Unnao Case: मृतका के पिता ने क्यों कहा- उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था?

मामला उन्नाव के असोहा स्थित बाबूरहा गांव का है. पुलिस रातभर असोहा के बाबूरहा गांव में ही डटी रही. सूत्रों के मुताबिक, करीब 2:30 बजे पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर थाने पहुंची जहां ADG एसएन सावंत और आईजी लक्ष्मी सिंह ने उनसे घटना के बारे में पूछताछ की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2021, 10:28 AM IST
  • पूछताछ के लिए पुलिस ने चार लोगों को उठाया है!
  • दोस्ती-हॉरर किलिंग सभी पहलुओं पर हो रही जांच
UP Unnao Case: मृतका के पिता ने क्यों कहा- उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था?

उन्नाव: Uttar Pradesh पुलिस अभी कासगंज मामले से बाहर भी नहीं आई थी कि उन्नाव मामले ने एक बार फिर उसे सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है. उन्नाव में दो किशोरियों की मौत और एक लड़की की गंभीर हालत से पुलिस महकमे में हड़कंप है.

योगी राज की पुलिस मामला सामने आने के बाद रातभर एक्शन में रही. कहा जा रहा है कि पुलिस ने मामले में चार युवकों को उठाया है. उनसे पूछताछ चल रही है. 

हर पहलू पर पुलिस की नजर
मामला उन्नाव के असोहा स्थित बाबूरहा गांव का है. पुलिस रातभर असोहा के बाबूरहा गांव में ही डटी रही. सूत्रों के मुताबिक, करीब 2:30 बजे पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर थाने पहुंची जहां ADG एसएन सावंत और आईजी लक्ष्मी सिंह ने उनसे घटना के बारे में पूछताछ की.

यह भी बताया जा रहा है कि उठाए गए चारों युवक बाबूरहा के पड़ोस के गांव के हैं. पुलिस की शक की सुई पारिवारिक लोगों की ओर भी घूम रही है. ऐसे में जांच के केंद्र में भी वह भी हो सकते हैं. 

गांव बन गया छावनी
पुलिस सभी मामलों और पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. उधर, दूसरी ओर, मृत पाई गईं दोनों किशोरियों के शवों का गुरुवार को पोस्‍टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत की असल वजह क्या है?

पुलिस की ओर से बताया गया कि वह लड़कियों की किसी से दोस्ती या अन्य किसी संबंध के पहलू पर भी जांच कर रही है. देर रात से ही छापेमारी शुरू हो गई थीं. खेत से लेकर पीड़िता के घर तक पुलिस बल तैनात है.

कहीं ऊंची शान ने तो नहीं ले ली जान?
पुलिस की जांच जिस दिशा में चल रही है उसका एक रास्ता हॉरर किलिंग की ओर भी जाता है. इस मामले में पुलिस हॉरर किलिंग के एंगल से भी इनकार नहीं कर रही है. पुलिस हर एंगल से इस मामले पर जांच कर रही है.

खबर के मुताबिक लड़कियों के साथ घटना से पहले दो लड़कों को देखा गया था. इस बात पर भी पुलिस की निगाह है. वहीं पीड़ित पिता का बयान भी पुलिस को खटक रहा है. 

यह भी पढ़िएः UP: उन्नाव में दर्दनाक वारदात, जंगल में बंधी मिलीं तीन लड़कियां, दो की मौत

आखिर किसकी बात कर रहे हैं मृतका के पिता?
हालांकि पुलिस अभी जहर को लेकर ही सबसे मजबूत पक्ष में है. वहीं लड़कियों के दुपट्टे से बंधे होने की बात से भी इनकार किया है. इसके अलावा पुलिस को मृतका एक लड़की के पिता की एक बात भी रहस्यमयी लग रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक मृतका लड़की के पिता ने एक युवक का नाम लिया और कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए. यह कौन है, क्या करता है, उसका इस परिवार से क्या कनेक्शन है. इन सारे सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़