राम मंदिर के बहाने दंगा फैलाने की साजिश, 'दंगाई' यूपी से गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश पुलिस ने PFI के तीन ऐसे दंगाइयों को गिरफ्तार किया है जो भगवान राम के मंदिर निर्माण के बहाने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना चाहते थे. इनकी साजिश थी कि दो समुदायों में हिंसक माहौल को उत्पन्न करके शांति भंग की जाय.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2020, 06:36 PM IST
    • साहिबे आलम समेत तीन कट्टरपंथी गिरफ्तार
    • अब भी साजिशें कर रही है PFI
राम मंदिर के बहाने दंगा फैलाने की साजिश, 'दंगाई' यूपी से गिरफ्तार

लखनऊ: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. भगवान श्रीराम को मर्यादा, त्याग, समर्पण, आदर्श, सभ्यता, महान आचरण और सत्य का प्रतीक माना जाता है. पीएम मोदी ने अपने उदबोधन में भगवान राम के महान व्यक्तित्व और अनुकरणीय जीवन पर प्रकाश डाला था.

भारत में अब भी कई ऐसे मजहबी कट्टरपंथी हैं जो श्रीराम के नाम पर धार्मिक हिंसा फैलाने की साजिश कर रहे हैं. उत्तरप्रदेश पुलिस ने बहराइच से PFI के तीन सदस्यों को सांप्रदायिक तनाव फैलाते हुए पकड़ा है.

साहिबे आलम समेत तीन कट्टरपंथी गिरफ्तार

आपको बता दें कि भूमि पूजन के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 3 लोगों को यूपी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. ये तीनों लोग PFI के सदस्य हैं. पुलिस ने यूपी के बहराइच में रहने वाले साहिबे आलम समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया.

अब भी साजिशें कर रही है PFI

उत्तरप्रदेश पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार किए गये मजहबी कट्टरपंथी स्लीपिंग मॉड्यूल की तरह देश विरोधी काम कर रहे थे. ये PFI के बदले हुए स्वरूप SDPI के लिए काम करते हैं. बहराइच में डॉ. अलीम के क्लीनिक से ये तीनों शख्स सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा और अब इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़