नई दिल्ली: क्या महामारी फैलाने वाले जमात की इमेज सुधारने की कोशिश हो रही है. जिसने देश को संकट में डाला, जिसने अस्पताल में नर्स, डॉक्टरों से बदसलूकी की, जिसने पुलिसवालों पर हमला किया क्या उनके पाप धुल जाएंगे.
महामारी फैलाने वाले जमात पर 'गर्व' क्यों?
कोरोना को मात देने में प्लाज्मा थेरेपी के कारगार होने की बात सामने आने के बाद जमातियों ने प्लाज़्मा देने की पेशकश की. जमात के कई लोगों ने दावा किया है कि वो Corona Virus के मरीजों के इलाज के लिए अपना Plasma Donate कर रहे हैं. लेकिन ये लोग भूल गए कि पूरे भारत में इस Virus के फैलने के पीछे भी यही लोग हैं.
नकवी ने जमातियों के ढोंग पर लगाई लताड़
तबलीगी जमात के कारगुजारियों पर पर्दा डालने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा है.
नकवी ने कहा कि पहले जमातियों ने देशभर में संक्रमण फैलाया, अब प्लाज्मा डोनेट करने की सिफारिश कर कोरोना वॉरियर बनना चाहते हैं. तब्लीगी अपने गुनाहों पर शर्म करने की बजाय लाखों कोरोना योद्धाओं का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा पहले कोरोना फैलाया, अब कोरोना योद्धा बनने का दावा, चोरी उसपर सीनाजोरी..
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को तबलीगी जमात के फरार मौलाना साद के 4 सहयोगियों से दिल्ली में पूछताछ की. इन सभी से निजामुद्दीन मरकज में हवाला फंडिंग और पैसे के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की गई.
मौलाना साद के खिलाफ 'एक्शन' में एजेंसियां
1. ED ने साद के 4 और करीबियों से पूछताछ की
2. हवाला फंडिंग और मरकज़ में आए पैसों को लेकर पड़ताल
3. मरकज़ में काम करने वाले 4 लोगों से पूछताछ हुई
4. साद भी एजेंसियों के सामने पूछताछ के लिए तैयार
5. साद की कोरोना जांच नेगेटिव होने का दावा
महामारी के मौलाना का कब होगा हिसाब?
उधर माहामारी के मौलान की कुंडली तैयार हो चुकी है. धीरे-धीरे मौलान साद पर शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने तबलीगी जमात के फरार मौलाना साद के 4 सहयोगियों से दिल्ली में पूछताछ की है. इन सभी से निजामुद्दीन मरकज में हवाला फंडिंग और पैसे के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की गई. जिन चार लोगों से पूछताछ की गई, वो सभी मरकज़ में ही काम करते हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने मौलाना साद समेत कई लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. मौलाना साद के वकील ने कहा है कि मौलाना साद और मरकज़ को अभी तक 3 नोटिस दिये गये हैं, जिनका जवाब दिया जा चुका है. भागते-भागते थक चुका मौलान साद ने पुलिस के सामने आने का पासा भी फेंका है.
इसे भी पढ़े: दुनियाभर में कोरोना ने मचाया बवाल, जानिए कैसा है अपने भारत का हाल?
साद के वकील का कहना है कि पुलिस ने पूछताछ के लिये अभी तक कोई नोटिस नहीं भेजा है, जब नोटिस आएगा, तब मौलाना साद बयान दर्ज कराने पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़े: कोरोना ने देश के इन दो शहरों को बनाया अपना सेंटर! मुंबई और अहमदाबाद
इसे भी पढ़े: वुहान लैब का 'सीक्रेट' हो गया हैक, तो क्या कोरोना पर चीन की असलियत आएगी सामने?