उत्तरप्रदेश: लखीमपुर खीरी में तीन बार के विधायक की हत्या, विपक्ष का हंगामा

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तीन बार विधायक रहे निर्वेन्द्र मिश्र की हत्या कर दी गई. इससे पूरे प्रदेश में पुलिस के खिलाफ आक्रोश फैल गया है और विपक्ष सरकार पर हमलावर है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2020, 04:33 PM IST
    • पीट पीटकर की गई पूर्व विधायक की हत्या
    • लोग पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं , विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर
उत्तरप्रदेश: लखीमपुर खीरी में तीन बार के विधायक की हत्या, विपक्ष का हंगामा

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में पिछले कई दिनों से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस हत्यारों और अपराधियों पर अंकुश लगाने में असमर्थ साबित हो रही है. आज दिल दहलाने वाली घटना लखीमपुर खीरी में घटित हुई. तीन बार विधायक रहे निर्वेन्द्र मिश्र की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. आसपास के लोग पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है.

पूर्व विधायक की हत्या से हड़कम्प

लखीमपुर के पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा की हत्या कर दी गई है.  विधायक की हत्या पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी का जंगलराज भयावह हो रहा है. योगी सरकार सो रही है. पूरे जिले में विधायक के समर्थक विरोध कर रहे हैं और इस हत्या के लिए पुलिस के निकम्मेपन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

पीट पीटकर की गई पूर्व विधायक की हत्या

लखीमपुर खीरी में रविवार को जमीन के विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीटकर हत्या कर दी गई.  इतना ही नहीं बेटे को भी अधमरा कर दिया गया है.

पुलिस ने बताया है कि लखीमपुर के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के त्रिकौलिया पढ़ुवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार को दिन में ही भिड़ गए थे.  इसमें एक पक्ष पलिया का और दूसरा पक्ष पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का है. यहां पर जमीन पर कब्जेदारी के विवाद के दौरान मारपीट भी हुई और इसी में पूर्व विधायक बुरी तरह घायल हो गए थे.

क्लिक करें- राम मंदिर: तेज गति से चल रहा भव्य मंदिर का निर्माण कार्य, नक्शा हो चुका है पास

लखीमपुर खीरी के एसपी सतेंद्र कुमार ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा कि पूर्व विधायक की मौत विवाद के दौरान गिरने से हुई है. एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वेन्द्र उर्फ मुन्ना और समीर गुप्ता पुत्र किशन लाल गुप्ता व राधेश्याम गुप्ता के बीच विवादित जमीन के कब्जे को लेकर वाद विवाद हुआ था.

ट्रेंडिंग न्यूज़