कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वाले गुंडे यानी 'देश के दुश्मन'

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वॉरियर्स पर लगातार हमले हो रहे हैं. हमलों की ऐसी करतूतों की लिस्ट बहुत लंबी है, तो आप भी उन दुश्मनों के बारे में जान लीजिए जो कोरोना काल में ऐसे कर्मवीरों से ही नहीं पूरे देश से दुश्मनी निभा रहे हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 30, 2020, 07:05 AM IST
    • लगातार हो रहे हैं कोरोना वॉरियर्स पर हमले
    • मोतिहारी में कोरोना योद्धाओं के दुश्मन
    • स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ की गई मारपीट
    • कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर किया हमला
कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वाले गुंडे यानी 'देश के दुश्मन'

नई दिल्ली: कोरोना की महाआफत के बीच कोरोना वॉरियर्स दिन रात हमारी रक्षा में जुटे हैं. वो बिना थके-हारे इस मुश्किल वक्त में भी अपना फर्ज निभा रहें हैं ताकि कोरोना से चल रही जंग को हम जीत सकें. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इन लोगों का सम्मान करने की बजाय उन पर हमला कर रहे हैं. 

लगातार हो रहे हैं कोरोना वॉरियर्स पर हमले

ताजा मामला यूपी के कानपुर, मध्य प्रदेश के मंडला और बिहार के मोतिहारी से सामने आई है. तीन अलग-अलग राज्य और तीन अलग-अलग शहरों में  कोरोना वॉरियर्स पर हमले की खबर बड़े सवाल उठा रही हैं.

मोतिहारी में कोरोना योद्धाओं के दुश्मन

बिहार के मोतिहारी में लॉकडाउन के दौरान पुलिसवालों की टीम सिसहनी गांव का दौरा करने पहुंची. तो कुछ युवक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते मिले. पुलिस ने इन्हें समझाना चाहा, तो गलती मानने की बजाए ये लोग हमले पर उतारू हो गए. हाथों में डंडा लिए भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिसवालों को ही खदेड़ने लगी.

स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ मारपीट

मध्यप्रदेश के मंडला में कुछ ऐसे ही हालात का सामना ममता रजक और उनकी टीम को भी करना पड़ा. मोहद गांव में ममता अपनी टीम के साथ गांववालों की स्क्रीनिंग के लिए पुहंची, तो एक शख्स ने विवाद शुरू कर दिया. पहले तो उसने टीम को गांव में घुसने से रोका और फिर मारपीट शुरू कर दी. स्वास्थ्य कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पर कार्रवारी की तैयारी है,

कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर हमला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसवालों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मेडिकल और पुलिस टीम कानपुर के जुगियाना मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव लोगों को लेने गई थी. तभी करीब 50-60 लोगों ने इस टीम पर हमला कर दिया.

कोरोना वॉरियर्स पर बढ़ते हमलों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर भी तल्ख हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. हेल्थ वर्कर और पुलिस पर हमला करने वालों को सख्त सजा देने के लिए राज्य सरकार अध्यादेश लाने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना की आड़ में निजी अस्पतालों का 'गंदा धंधा'? लूट-खसोट के खेल का आरोप

कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ हिंसा की घटनाएं पूरे देश की चिंता बढ़ा रही हैं. 28 अप्रैल को एक ऐसी ही तस्वीर पश्चिम बंगाल के हावाड़ा से भी सामने आई. जहां लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया और बोतलें भी फेंकीं. उन्होंने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हुए. हालांकि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: 3 मई को नहीं खत्म होगा लॉकडाउन, लेकिन 4 मई से मिलेगी ये 'सुरक्षित छूट'

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन! पढ़ें, 15 बड़ी बातें

ट्रेंडिंग न्यूज़