लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस वक्त चौतरफा सवालों से घिरी हुई है. एक के बाद एक प्रदेश में हो रहे दुर्दांत अपराधों ने पुलिस व्यवस्था को निशाने पर ला दिया है. पिछले दो महीने ताबड़तोड़ चली हत्या, लूट और अपहरण की वारदात के बाद अब सूबे में दुष्कर्म के दुर्दांत अपराध सामने आ रहे हैं.
हाथरस में दलित किशोरी से गैंगरेप के बाद बलरामपुर में सामूहिक घटना सामने आई है. दोनों ही मामलों में पीड़िता की मौत हो गई है. इसी के साथ आजमगढ़ और बुलंदशहर में भी दुष्कर्म की वारदात सामने आई है.
आजमगढ़ में बच्ची से दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के जीयनपुर क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्ष की एक बच्ची के साथ 20 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Azamgarh: A minor girl was allegedly raped by her neighbour in Jiyanpur.
Police say, "The accused has been arrested. Further action is being taken." (30.09.2020) pic.twitter.com/6DDuOdKzKZ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2020
पुलिस ने कहा कि बच्ची की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी बच्ची को नहलाने के बहाने अपने घर ले गया था. आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दानिश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बुलंदशहर में किशोरी से दुष्कर्म
बुलंदशहर में भी एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. सामने आया है कि लड़की के साथ उसके ही पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बुधवार रात बताया कि लड़की के पिता ने इस बाबत तहरीर दी है और आरोप लगाया कि उनकी 14 वर्षीय लड़की से पड़ोस में रहने वाले रिजवान (20) ने मंगलवार को बलात्कार किया.
थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत एक युवती के साथ घटित दुष्कर्म की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol द्वारा दी गई बाइट। @dgpup @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/PM0GAOaTsb
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) September 30, 2020
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...