जयपुर: हथियार तस्करी मामले में राजस्थान एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी ने मध्यप्रदेश के मुख्य हथियार तस्कर कुशाल्या को गिरफ्तार किया है.
7 सालों से फरार था आरोपी
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि हथियार तस्करी के मामले में आरोपी कुशाल्या वर्ष 2013 से फरार चल रहा था. जिसके बाद से लगातार एसओजी टीमें उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थीं. फरार आरोपी कुशाल्या पर 5 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया गया था.
मध्य प्रदेश में छिपा था आरोपी
एसओजी अधिकारियों ने बताया कि इस बीच एसओजी टीम को आरोपी के मध्यप्रदेश में होने की सूचना मिली. जिस पर एसाओजी टीम ने मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से आरोपी को दबोच लिया. एटीएस के एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी तो सामने आया कि राजस्थान में मध्यप्रदेश से हथियार सप्लाई हो रहे थे. एसओजी की जांच में सामने आया कि हथियार तस्कर कुशाल्या राजस्थान में हथियार की सप्लाई कर रहा है.
गिरफ्तारी के लिए गठित की गई स्पेशल टीम
एसओजी ने तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया और टीम मुखबीर की सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश के बड़वानी में पहुंची. टीम ने बड़वानी में अपनी पहचान छिपाई और करीब 4 से 5 दिन तक फलसूद के आसपास निगरानी करती रही. पुलिस ने आरोपी कुशाल्या को उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.
एसओजी की शुरुआती पुछताछ में सामने आया कि आरोपी कुशाल्या हथियार सप्लायर बहादुर फलसूद के लिए काम करता था और बहादुर के बनाये हथियार ही राजस्थान के कई हिस्सों में सप्लाई कर रहा था. एसओजी की आरोपी तस्कर से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़िए--न्यूज़ के नाम पर ज़हर फैला रहे वामपंथी पत्रकार और 'मीडिया के जेहादी