PNB के साथ फिर हुआ घोटाला, जानिए इस बार कौन है गुनाहगार

जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक ने RBI को  3,688.58 करोड़ रुपये के घोटाले के बाबत जानकारी दी है. यह घोटाला DHFL (दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) से जुड़ा हुआ है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 10, 2020, 04:34 PM IST
    • पंजाब नेशनल बैंक ने RBI को 3,688.58 करोड़ रुपये के घोटाले के बाबत जानकारी दी है
    • रिजर्व बैंक ने पिछले साल नवंबर में समस्या में फंसी आवास ऋण देने वाली कंपनी डीएचएफएल को ऋण शोधन कार्यवाही के लिये भेजा था
PNB के साथ फिर हुआ घोटाला, जानिए इस बार कौन है गुनाहगार

नई दिल्ली:  बैंकों के साथ धोखाधड़ी और चूना लगाने के मामलों ने आर्थिक अपराधों में बढ़ोतरी की है. एक के बाद एक बैंकों के साथ घपले सामने आ रहे हैं. कई मुखौटा कंपनियां इसमें इन्वॉल्व हैं. ऐसे ही एक और मामले की जानकारी PNB ने रिजर्व बैंक को दी है. पंजाब नैशनल बैंक के साथ पहले भी घोटाले सामने आए हैं. नीरव मोदी का घोटाला इनमें प्रमुख है. अब DHFL के साथ एक और मामला सामने आया है. 

रिजर्व बैंक को दी है जानकरी
जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक ने RBI को  3,688.58 करोड़ रुपये के घोटाले के बाबत जानकारी दी है. यह घोटाला DHFL (दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) से जुड़ा हुआ है. बैंक ने गुरुवार को बताया कि इस बाबत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को सूचित किया गया है.

DHFL पहले ही अपनी मुखौटा कंपनियों के जरिए 31,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी में सुर्खियों में आ चुकी है. तब कंपनी ने  97,000 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज लिया था. 

DHFL पहले से वित्तीय अपराधों में फंसी है
रिजर्व बैंक ने पिछले साल नवंबर में समस्या में फंसी आवास ऋण देने वाली कंपनी डीएचएफएल को ऋण शोधन कार्यवाही के लिये भेजा था. कंपनी में पिछले साल नियमों के कथित उल्लंघन की रिपोर्ट के बाद एसएफआईओ समेत विभिन्न एजेंसियों ने जांच शुरू की.

इसके पहले भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ की धोखाधड़ी की थी. यह घोटाला लगभग 14 हजार करोड़ का था. इस घोटाले में नीरव के साथ उसके मामा मेहुल चोकसी को भी आरोपी बनाया गया था. इस घोटाले के सामने आने के बाद बैंक की रेपो पर भी असर पड़ा था. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़