लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी और हैवानियत से पूरे देश में गुस्सा है. हर व्यक्ति इस नीचता की निंदा कर रहा है. इस बीच मंगलवार रात पुलिस ने युवती का अंतिम संस्कार करवा दिया.
No, they did it on their own. We're scared. Police forced us to take the body to cremation ground. We'd said we'll do it in morning: Brother of #Hathras gangrape victim when asked if family had given consent for funeral
(Disclaimer: Interview time - around 4 am, after funeral) pic.twitter.com/KKbQBwxhV7
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2020
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी है और अचानक रात में अंतिम संस्कार करवाना गलत है. पुलिस के इस कार्य पर अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या क्या सच में पुलिस ने अपराधियों को बचाने के लिए रात में ही युवती का अंतिम संस्कार करवा दिया.
पीड़िता का जबरन कराया अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि मंगलवार की देर रात जब युवती के शव को हाथरस ले जाया गया, तो तमाम विरोध के बाद भी पुलिस ने जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों का कहना है कि हम लोगों ने बेटी का शव देने की अपील पुलिस से की लेकिन पुलिस ने परिजनों की एक ना सुनी और किसी को भी युवती के शव के पास नहीं आने दिया और जबरन खुद ही अंतिम संस्कार कर दिया.
क्लिक करें- Hathras Rape Case: पुलिस बोली- न तोढ़ी रीढ़ की हड्डी, न जीभ काटी, ये तथ्य भ्रामक
सफदरजंग अस्पताल में हुई पीड़िता की मौत
हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई युवती की मौत मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई. देर रात को पुलिस की सुरक्षा के बीच युवती के शव को हाथरस के गांव ले जाया गया. जब पुलिस पहुंची तो आधी रात को भी बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी, इस दौरान पुलिस का भारी विरोध किया गया.
गौरतलब है कि हाथरस में लड़की से 14 सितंबर को दरिंदगी हुई थी. इसके बाद से वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी. वारदात के बाद दो हफ्ते तक अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में पीड़िता का इलाज हुआ था. हालत बिगड़ने पर परिजन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाए थे.बता दें कि गैंगरेप केस के सभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234