गुनाः मध्य प्रदेश का गुना अभी सुर्खियों से नहीं उतर रहा है. एक ही तरह की समस्याएं यहां लगातार बन रही हैं. सामने आया है कि शहर में एक बार फिर एक अन्य पिछ़ड़ा व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की गई है. यह वाकया तब हुआ है जबकि गुना में पुलिस के डंडे से हुई दलित किसान की पिटाई देशभर में चर्चा का विषय है.
कीटनाशक चुराते पकड़ा था
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना शहर में एक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के एक व्यक्ति को कई लोगों ने मिलकर पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि पीड़ित को एक बाजार से कीटनाशक चोरी करते पकड़ा गया था. पुलिस के मुताबिक पीड़ित को पीटे जाने की घटना वायरल हो गई. घटना बीते गुरुवार की है.
OBC man severely beaten up by group of people in Madhya Pradesh's #Guna town after he was allegedly caught stealing pesticide from market; FIR against 8 people: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2020
घटना का वीडियो वायरल
घटना का जो वीडियो वायरल हुआ, उसके मुताबिक कथित तौर पर एक आदमी को पीटा जा रहा है जिसका खून बह रहा है और फिर जमीन पर लेटाकर उसके गले में एक तौलिया बांधकर घसीटा गया. पुलिस का दावा है कि पीड़ित युवक नशे का आदी है और इसलिए चोरियां करता है. मारपीट में शामिल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
खुला खतः न्याय कीजिए साहब, नहीं तो गुना का यह गुनाह कई गुना भारी पड़ेगा
मां बेटी ने किया आत्मदाह करने का प्रयास, अमेठी के थानेदार सस्पेंड