CM City गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्याकांड, मां-बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

 घटना गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर इलाके में हुई. यहां दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला और उसकी बेटी को सरेआम गोली मार दी.इस घटना में मां की मौत हो गई जबकि बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 20, 2020, 05:43 PM IST
    • बेटी के साथ अपने मायके जा रही थी महिला, हमले में ंमां की मौत
    • बदमाशों की दहशत के चलते बदमाशों का पीछा करने की हिम्‍मत कोई नहीं जुटा सका.
CM City गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्याकांड, मां-बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में गोलियों की तड़तड़हाट रुकने का नाम ले रही है. सूबे में आए दिन आपराधिक मामले (crime in uttar pradesh) बढ़ते जा रहे हैं और इसके कारण राज्य की योगी सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रविवार को भी अपराधियों ने बेखौफ होकर हत्याकांड को अंजाम दिया है.

इस बार यह कांड CM City (CM City Gorakhpur) के तौर पर मशहूर हए योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर (Gorakhpur) में हुआ है. जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार मां-बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें मां की मौत हो गई है. 

मेडिकल कॉलेज में मां की मौत
जानकारी के मुताबिक,  घटना गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर इलाके में हुई. यहां दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला और उसकी बेटी को सरेआम गोली मार दी. जिसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला की बेटी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

स्कूटी से मायके जा रही थीं मां-बेटी
सामने आया है कि बशारतपुर क्रिश्‍चयन कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय डेविना मेजर रविवार दोपहर 18 साल की बेटी डेल्फिना के साथ स्कूटी से मायके जा रहीं थीं. उनका मायका इसी कॉलोनी में है. मां-बेटी घर से कुछ ही दूर पहुंची थीं कि राजीवनगर के आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्‍हें ओवरटेक किया. बदमाश हेल्‍मेट पहने हुए थे. 

पांच गोलियां दोनों की दागीं
लोगों ने बताया कि बदमाश जैसे ही मां-बेटी के बराबर पहुंचे तो बाइक पर पीछे बैठे शख्‍स ने गोली चला दी. पीछे बैठी डेविना को गोली लगी तो मां का संतुलन बिगड़ गया इससे दोनों गिर गईं और बदमाश गोली चलाते रहे.

पांच गोलियां मां-बेटी पर चलाकर और कोई हरकत न होती देखरकर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. 

बिल्कुल चहल-पहल के बीच हुई वारदात
कुछ लोग मां-बेटी की ओर दौड़े लेकिन बदमाशों की दहशत के चलते बदमाशों का पीछा करने की हिम्‍मत कोई नहीं जुटा सका. दिन के साढ़े 12 बजे सड़क के बीचोंबीच बिल्कुल चहल-पहल के बीच यह वारादात हुई. आसपास की दुकानें भी खुली थीं.

घटनास्‍थल से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस पिकेट भी है जहां पुलिसवाले हर वक्‍त मौजूद रहते हैं. मेडिकल कॉलेज में मां ने दम तोड़ दिया जबकि बेटी की हालक नाजुक बनी हुई है. 

वारदात के तुरंत बाद शहर की नाकाबंदी 
पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद शहर की नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. प्रत्‍यक्षदर्शियों से मिले बदमाशों के हुलिए के आधार पर उन्‍हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की एक टीम इस वारदात की वजहों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. इस सिलसिले में पुलिस कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ भी कर रही है. परिवार ने किसी से दुश्मनी होने से इन्कार किया है. 

यह भी पढ़ेंः NIA को मिली बड़ी कामयाबी, अलकायदा के 9 संदिग्ध Terrorists को धर दबोचा

 

ट्रेंडिंग न्यूज़