लखनऊ: यूपी पुलिस की कार्यशैली पर कई दिनों से लोग प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे हैं. हाल के दिनों में कानून व्यवस्था को तार तार करने वाली अनेक भयानक घटनाएं हुईं. कानपुर में लैब अस्सिटेंट का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया था. अब गोरखपुर में हृदय विदारक घटना हुई.
बच्चे का किडनैप करके की हत्या
गोरखपुर में किडनैपरों ने एक करोड़ के लिए एक नाबालिग को अगवा कर मार डाला. इस मामले पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी कर ली गई है.पांचवीं में पढ़ने वाला बलराम गुप्ता रविवार दोपहर 12 बजे घर से खाना खाने के बाद दोस्तों के साथ खेलने गया था.
Gorakhpur: Body of a minor boy who went missing yesterday found at a village under the limits of Pipraich police station, today. Police say, "An accused has been arrested and we've also detained some suspects. We are investigating the matter." pic.twitter.com/KTA9nxx4kj
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2020
गौरतलब है कि इसी दिन तीन बजे एक फोन कॉल से पूरा घर हिल गया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे का अपहरण कर लिया और एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की.
रासुका लगाकर कार्रवाई करने की तैयारी में योगी सरकार
क्लिक करें- भारत का शौर्य: चीन और पाकिस्तान से तनाव के बीच अबूधाबी पहुंचे राफेल विमान
उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस पर बहुत नाराज हैं और उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सभी आरोपियों पर रासुका लगाकर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.