नई दिल्लीः विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार शाम को उसकी पत्नी और बेटे को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनसे पूछताछ भी की जा रही है. गुरुवार सुबह ही विकास दुबे को उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है.
कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी विकास की पत्नी ऋचा और उसके बेटे को पुलिस ने को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार किया है. उनके साथ उनका नौकर भी पकड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ तीनों से ही पुछताछ कर रही है.
रिचा दुबे उर्फ सोना कृष्णा नगर में ही अपने एक जानने वाले के यहां रह रही थी. विकास दुबे के फरार होने के बाद उसकी पत्नी भी कृष्णा नगर स्थित घर से फरार हो गई थी.
We are interrogating wife of #VikasDubey in connection with the Kanpur encounter case: Kanpur Police
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2020
सरकार जो समझे वह करेः विकास की मां
जानकारी के अनुसार तीनों को हिरासत में लेकर कानपुर लाया गया है और यहां के पुलिस लाइन्स में पूछताछ की जा रही है.
#WATCH सरकार जो उचित समझे वो करे, हमारे कहने से कुछ नहीं होगा। इस समय वो (विकास दुबे) भाजपा में तो है नहीं, सपा(समाजवादी पार्टी) में है: सरला देवी, विकास दुबे की मां pic.twitter.com/4TNdE0tqdJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2020
इसके पहले विकास दुबे की मां सरला दुबे ने कहा कि सरकार जो उचित समझे वो करे, हमारे कहने से कुछ नहीं होगा. इस समय वह भाजपा में तो है नहीं, सपा में है.
विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई है या फिर उसने प्रायोजित सरेंडर किया? 5 बड़े सवाल
विकास दुबे को 'जुर्म कबूल है'! इस हत्यारे ने अपराध को कैसे दिया अंजाम? जानिए