बागपत का इमरान कोटा में पाक के लिए कर रहा था जासूसी ! नासिक से भी जासूस गिरफ्तार

कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि संदिग्ध की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी इमरान के रूप में हुई है. वह शहर के सैन्य क्षेत्र में अनुबंध पर बढ़ई का काम करता है. शनिवार को उसे उसके Workshop से पकड़ा गया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2020, 04:19 PM IST
    • नासिक (महाराष्‍ट्र) में भी पुलिस ने एक 21 साल के युवक को गिरफ्तार किया है.
    • युवक सैन्‍य ठिकानों की तस्‍वीर पाकिस्‍तान के वॉट्सऐप ग्रुप में भेज रहा था.
    • इमरान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह कोटा सैन्य क्षेत्र में अनुबंध पर बढ़ई का काम करता है
बागपत का इमरान कोटा में पाक के लिए कर रहा था जासूसी ! नासिक से भी जासूस गिरफ्तार

कोटाः सोशल मीडिया भी पड़ोसी दुश्मन देशों के लिए जासूस करने का सहयोगी माध्यम बन रहा है. राजस्थान के कोटा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. कोटा सिटी के एसपी ने बताया कि सेना के अधिकारी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं. अधिकारियों से मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए युवक सूचनाएं भेज रहा था. 

शनिवार को पकड़ा गया युवक
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले (Kota District) में सेना के अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिये पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई शनिवार को कई गई है.

आरोपी को उसके कार्यस्थल से हिरासत में ले लिया. सामने आया है कि शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह कोटा सैन्य क्षेत्र में अनुबंध पर बढ़ई का काम करता है. सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें संदिग्ध जासूस (sneak) से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं.

पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में था इमरान
कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि संदिग्ध की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी इमरान के रूप में हुई है. वह शहर के सैन्य क्षेत्र में अनुबंध पर बढ़ई का काम करता है. शनिवार को उसे उसके Workshop से पकड़ा गया.

वह बीते दो महीने से यहां काम कर रहा है. भीमगंज मंडी थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इमरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों और वाट्सऐप समूहों के जरिये लगातार पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में था.

नासिक से भी एक युवक गिरफ्तार
इसके साथ ही नासिक (महाराष्‍ट्र) में भी पुलिस ने एक 21 साल के युवक को ऐसे ही आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक सैन्‍य ठिकानों की तस्‍वीर पाकिस्‍तान के वॉट्सऐप ग्रुप में भेज रहा था. युवक की पहचान पहली जांच में संजीव निकल कर आई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.

संजीव पर आरोप है कि उसने देवलाली में सैन्‍य‍ ठिकानों के फोटो पाकिस्‍तान भेजे हैं. देवलाली में स्‍कूल ऑफ आर्टिलरी, आर्टिलरी सेंटर और कॉम्‍बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्‍कूल जैसे अहम सैन्‍य प्रतिष्‍ठान हैं. 

यह भी पढ़िएः Hathras Rape Case: पीड़िता के घर पहुंची SIT की टीम, जानिये क्यों

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़