हरियाणा में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोपी IG गिरफ्तार

महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में हरियाणा की खट्टर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने आरोपी IG हेमन्त कलशन को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और उनकी गिरफ्तारी हो गयी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2020, 05:57 PM IST
हरियाणा में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोपी IG गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा में एक महिला ने पुलिस के शीर्ष अधिकारी पर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर राज्य की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया.सरकार के आदेश पर IG हेमन्त कलशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने लगाया था छेड़छाड़ करने का आरोप

21 अगस्त को एक महिला ने हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कलशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि हेमंत कलशन ने उसके घर में घुसकर उसके और उसकी बेटी के साथ बदतमीजी की. महिला की शिकायत पर थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद हेमंत कलसन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

गिरफ्तार किये गए IG कलशन

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने महानिरीक्षक हेमन्त कलशन को गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत कलशन के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद ये गिरफ्तारी हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया. हेमंत कलशन को आज ही कोर्ट में पेश किया जाना है.

क्लिक करें- ISIS आतंकी ने किया खुलासा, राम मंदिर निर्माण से बौखलाहट में हैं मजहबी कट्टरपंथी

हरियाणा पुलिस और सरकार की ये कार्रवाई सराहनीय है क्योंकि इतने बड़े अधिकारी पर इतनी जल्दी कोई भी सरकार एक्शन नहीं लेती है. महिलाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार करना और शराब के नशे में किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार करना बहुत गंभीर अपराध है और जब कोई बड़ा पुलिस अधिकारी ऐसा अपराध करता है तो इससे पूरे पुलिस विभाग को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है.

ट्रेंडिंग न्यूज़