ओडिशा: मीडियाकर्मियों और पुलिसवालों पर नाबालिग से गैंगरेप करने का आरोप

ओडिशा में सभी को हिला देने वाली घटना घटी. एक महिला ने कुछ मीडियाकर्मियों और पुलिसवालों पर उसकी बेटी के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2020, 09:55 AM IST
    • मार्च- अप्रैल में घटित हुई वारदात
    • आरोपियों पर POCSO एक्ट के तहत मुकदमा
ओडिशा: मीडियाकर्मियों और पुलिसवालों पर नाबालिग से गैंगरेप करने का आरोप

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भयानक घटना घटित हुई. कुछ पुलिसवालों और मीडियाकर्मियों पर नाबालिग से बलात्कार किया है. भुवनेश्वर में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकार, दो सुरक्षा कर्मी, एक पुलिस अधिकारी और उनके अन्य साथियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. सबसे अहम बात ये है कि जिन लोगों पर असहाय लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी है उनही लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

मार्च- अप्रैल में घटित हुई वारदात

महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया है कि इस साल मार्च और अप्रैल में नाबालिग से रेप किया गया. पीड़िता की मां ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकार, दो सुरक्षा कर्मी, एक पुलिस अधिकारी और उनके अन्य साथियों ने दुष्कर्म किया.

क्लिक करें- बाल बाल बचे चंद्रबाबू नायडू, काफिले की तीन गाड़ियां गायों से टकरायीं

पीड़िता की मां ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकार, दो सुरक्षा कर्मी, एक पुलिस अधिकारी और उनके अन्य साथियों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता अपने परिवार के साथ इंफोसिटी थाना क्षेत्र में रहती है.

क्लिक करें- भारत चीन तनाव: चीन को सबक सिखा रही भारतीय सेना, इस मोर्चे पर दी पटखनी

आरोपियों पर POCSO एक्ट के तहत मुकदमा

महिला की शिकायत के बाद पुलिस बहुत सक्रिय है. पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई जो आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. बता दें कि पीड़िता की मां की शिकायत के बाद IPC और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़