चंपारणः कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया जारी है तो दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. मैदान और जंगलों में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस लगातार अभियान चालकर नक्सलियों की धरपकड़ कर रही हैं तो साथ ही उन्हें ढेर भी किया जा रहा है. गुरुवार रात चंपारण में चार नक्सलियों को मार गिराया गया है.
कई थानों की पुलिस पहुंची
जानकारी के मुताबिक चंपारण के बगहा के हरनाटांड़ में नक्सलियों से मुठभेड़ की वारदात सामने आई है.
यहां के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में एसटीएफ और एसएसबी के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है.
Four Naxals have been killed in an encounter with a joint team of Sashastra Seema Bal (SSB) and Special Task Force (STF) in Bagaha area of Pashchim Champaran district, Bihar. Arms & ammunition recovered: Lokaria Police, Bagaha
— ANI (@ANI) July 10, 2020
नक्सलियों से असलहे बरामद
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के जवानों को ये सफलता मिली है. कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने नक्सलियों के नापाक इरादों और साजिशों को फेल कर दिया.
बताया गया कि मुठभेड़ वाला इलाका घने जंगलों के बीच है. नक्सलियों का वहां डेरा था. मारे गए नक्सलियों से असलहे भी बरामद किए गए हैं.