रांची: अपने हेलीकॉप्टर शॉट, विकेट के पीछे शानदार कीपिंग और बेहतरीन कप्तानी से भारतीय क्रिकेट को आसमान पर पहुंचाने वाले पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय उन्हीं फैन्स के निशाने पर हैं जो कभी उन्हें सिर पर बैठाते थे. धोनी को धमकी दी जा रही हैं, धमकी भी दी जा रही है IPL में उनके खराब प्रदर्शन के लिए.
धोनी की बेटी को घिनौनी धमकी
सारी हदें पार करते हुए एक सिरफिरे ने धोनी की पांच साल की बेटी के साथ रेप की घिनौनी धमकी दे दी. धोनी की पत्नी साक्षी को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर ये धमकी मिली. धमकी की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आ गई और दोषी को पकड़ने की कार्रवाई तेज़ कर दी.
धमकी के बाद देशभर में उबाल
धोनी को ये धमकी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है. एक्टर नगमा ने ट्वीट किया, 'हम एक राष्ट्र के तौर पर कहां जा रहे हैं? यह कितना अजीब है कि धोनी की पांच साल की बेटी जिवा को किसी ने दुष्कर्म की धमकी दी है. प्रधानमंत्री जी हमारे देश में क्या हो रहा है?'
कर्नाटक के जयनगर की विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा कि "यह काफी परेशान करने वाली बात है. हमारे देश में क्या हो रहा है, यह समझ नहीं आ रहा. हम कहां जा रहे हैं?"
वहीं राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि "यह इस बात का सबसे खराब उदाहरण है कि किस तरह सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का दुरुपयोग हो रहा है."
इरफान पठान ने कही ये बड़ी बात
क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि "सभी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं,कभी कभी सब कुछ ठीक नहीं रहता, लेकिन ये किसी को भी अधिकार नहीं देता कि वो छोटी बच्ची को धमकी दे."
इस देश में क्रिकेट का जुनून ऐसा है कि खिलाड़ी जब तक अच्छा खेल दिखाता है तब तक वो भगवान से कम नहीं, लेकिन बुरा प्रदर्शन करते ही वो विलेन बन जाता है. ऐसा ही कुछ धोनी के साथ हो रहा है.
कोलकाता से मिली हार के बाद बवाल
दरअसल, कोलकाता के हाथों धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को मिली हार से फैन्स भड़के हुए हैं. जीतता हुआ मैच सीएसके 10 रनों से हार गई. वैसे आईपीएल की इस सीरीज़ में चेन्नई सुपर किंग्स 6 में से 4 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.
धोनी को जिस तरह ये धमकी दी गई वो सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी सवाल खड़े करता है. सोशल मीडिया के फायदे के साथ ही जिस तरह इसका इस्तेमाल नफरत फैलाने. धमकी देने और अपनी भड़ास निकालने में किया जा रहा है वो चिंता पैदा करने वाला है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234