नई दिल्ली: जिस जमात ने पूरे देश में कोरोना फैलाने का पाप किया, उसका मुखिया मलौना मोहम्मद साद गायब है. अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, वो सिर्फ ऑडियो संदेश देता है. पुलिस के सामने ना आने के कई बहाने ढूंढ रहा है. लेकिन उसकी जमात ने जो कारगुजारिया की है उसकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. दिल्ली पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ है वो तबलीगी जमात और उसके मौलाना के गुनाहों को सामने लाने वाला है.
साद की कोरोना 'जमात' का उत्पात!
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को तफ़्तीश में पता चला है कि 13 से 24 मार्च के बीच निज़ामुद्दीन के मरकज में करीब 15 हजार से ज्यादा लोग गए थे. पुलिस ने लोकेशन ट्रेसिंग और मोबाइल फोन डेटा के इस्तेमाल से ये पता लगाया है. जांच रिपोर्ट में जमात के लोगों का 17 राज्यों और हर केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने का लिंक पाया गया है. रिपोर्ट में इस बात को नोट किया गया है कि तबलीगी जमात का सरदार मौलाना मो. साद ने लोकेशन और जमातियों की संख्या के बारे में गलत सूचना मुहैया कराई थी.
'जमात' पर दिल्ली पुलिस का सबसे बड़ा खुलासा!
दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है, की मरकज में बाहर से शामिल होने वाले जमातियों में सबसे ज्याद इंडोनेशिया के थे. दिल्ली पुलिस अब इस बात को लेकर भी जांच कर रही है कि इंडोनेशिया ने टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आये जामतियों ने मरकज में जाकर धार्मिक स्पीच को सुनकर, वीज़ा उलंघन तो नहीं किया है.
मरकज का मौलाना कब होगा गिरफ्तार?
उधर दिल्ली पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से मिलकर ये पता लगाया कि जमात के लोग किन-किन जगहों पर गए, कितने लोगों के संपर्क में आए. जानकारी के अनुसार उन सभी हजारों लोगों की सूची तैयार की गई और फिर पता लगने के बाद सभी को सेल्फ क्वारंटाइन में भेज दिया था. जितने लोगों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गए था, उन्हें आइसोलेशन सेंट्रर में रखा गया था.
इसे भी पढ़ें: आज से शुरू हो गया "लॉकडाउन 3.0"! जानिए, आपको कितनी छूट मिलेगी?
दिल्ली पुलिस की ये जांच रिपोर्ट और इसमें लिखीं बातें मौलाना साद के खिलाफ सबूत के तौर पर रखी जाएंगी, मौलाना साद के हर राज पर से अब पर्दा उठता जा रहा है. उसकी कारस्तानियों की पूरी लिस्ट पुलिस ने तैयार कर ली है. उसकी हर पैंतरेबाजी पर पुलिस की नजर हैं बस उसके गिरफ्तार होने का इंतजार है.
इसे भी पढ़ें: हमारे जवानों के खून की भारी कीमत चुकाएगा दुश्मन, शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सोमवार से शराब के शौकीनों की मौज