मौलाना साद को क्राइम ब्रांच के इन 26 सवालों का करना है सामना!

एक मक्कार मौलाना... जिसकी करतूत के चलत हर कोई परेशान है. उसे 'कोरोना मौलवी' के नाम से पुकारा जाना गलत नहीं होगा. इस बीच क्राइम ब्रांच ने मक्कार मौलाना साद के लिए 26 सवालों की लिस्ट तैयार की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 3, 2020, 10:33 PM IST
    1. मौलाना साद का सच से होगा सामना
    2. क्राइम ब्रांच के मक्कार मौलाना से सवाल
    3. 26 सवालों की सूची तैयार, साद फरार
    4. क्राइम ब्रांच ने भेजा सवालों का नोटिस
मौलाना साद को क्राइम ब्रांच के इन 26 सवालों का करना है सामना!

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मक्कार मौलाना मोहम्मद साद के खिलाफ फुल एक्शन में दिखाई दे रहीहै. निज़ामुद्दीन वेस्ट में मौलाना साद के एक दोस्त का घर है. यहां क्राइम ब्रांच की टीम ने पहुंचकर घर पर मौलाना के ख़िलाफ़ 26 सवालों के नोटिस थमाए. क्या हैं ये बड़े सवाल, जिनसे होगा अब मौलाना साद का सामना? इसकी एक्सक्लूसिव जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

मौलाना साद का सच से होगा सामना

आपको इन 26 सवालों में से 15 मुख्य सवालों की जानकारी देते हैं, जिसका जवाब मौलाना साद को देना अपने लिए खाई खोदने के समान होगा.

सवाल नंबर - 1
1 जनवरी 2019 से अब तक हुए मरकज में कितने लोग शामिल हुए ? 

सवाल नंबर - 2
मरकज की जगह का पूरा नक्शा और साइट प्लान क्या है ?

सवाल नंबर - 3
मरकज में अगर CCTV हैं तो कहां-कहां कैमरे लगे हैं ?

सवाल नंबर - 4
मरकज के लिए प्रशासन की अनुमति थी तो उसके सबूत क्या हैं ?

सवाल नंबर - 5
मरकज में हुए कार्यक्रम का ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग कहां है ?

सवाल नंबर - 6
12 मार्च के बाद मरकज में विदेशी समेत शामिल सभी लोगों के नाम, पते ?

सवाल नंबर - 7
12 मार्च के बाद मरकज में शामिल सभी लोगों के रजिस्टर कहां है ?

सवाल नंबर - 8
मरकज में शामिल कोई व्यक्ति बीमार हुआ था तो उसकी डिटेल ?

सवाल नंबर - 9
12 मार्च के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?

सवाल नंबर - 10
लॉकडाउन के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?

सवाल नंबर - 11
12 मार्च के बाद मरकज से अस्पताल जाने वालों की लिस्ट कहां है ?

सवाल नंबर - 12
12 मार्च के बाद क्वारंटीन के लिए मस्जिद या गेस्ट हाउस कौन लोग भेजे गए ?

सवाल नंबर - 13
मरकज में शामिल जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पूरी जानकारी ? 

सवाल नंबर - 14
मरकज के किसी भी व्यक्ति को कर्फ्यू पास जारी हुआ तो उसकी डिटेल क्या?

सवाल नंबर - 15
12 मार्च के बाद मरकज में सिविक एजेंसियों के किन अफसरों ने कब-कब दौरा किया ?

क्राइम ब्रांच ने भेजा सवालों का नोटिस

ये वो अहम सवाल हैं जिनके जवाब उस मक्कार मौलाना मोहम्मद साद को देने होंगे. उसे जहां छिपना है छिप जाए. लेकिन वो कहावत है न कि बरके की मां कितने दिन खैर मनाएगी. ये कहावत इस वक्त मौलाना साद पर बिल्कुल सटीक बैठती है.

इसे भी पढ़ें: 'मोस्ट वांटेड' मौलाना का 'टाइम' आ गया! बकरे की मां कितने दिन खैर मनाएगी?

पूरा देश ये जानना चाहता है कि वो मक्कार मौलाना इस वक्त कहां है जिसने कोरोना को अपना हथियार हर किसी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी. ऐसे में वो कितना भी फरारी काट ने लेकिन कानूनी चंगुल से बच नहीं सकता है.

इसे भी पढ़ें: "मक्कार" मौलाना मोहम्मद साद की 'गुनाह कुंडली'! पढ़ें, पूरा हिसाब-किताब

इसे भी पढ़ें: मजहबी और जमाती ठेकेदारों ने लिखा "जेहाद का नया अध्याय"

ट्रेंडिंग न्यूज़