लखनऊ: उत्तरप्रदेश के आगरा में एक बस बदमाशों ने हाईजैक कर ली. बाद में पुलिस ने इसका पता लगा लिया था. गुरुवार सुबह जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा है. उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था.
एक बदमाश फरार, एक गिरफ्त में
A bus was brought here forcibly by some persons from Agra. The bus has been found parked behind a 'dhaba' in Balrai Police Station area. A investigation is underway in this matter. We are in touch with Agra Police: Etawah SSP Akash Tomar pic.twitter.com/AYVOAXf6YZ
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2020
घटनास्थल पर जब गोलीबारी शुरू हो गई तब एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया. एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी और उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा है. उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था. उल्लेखनीय है कि पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी है. साथ ही बाकी बदमाशों की तलाश जारी है.
क्लिक करें- पाकिस्तानी पीएम की सरेआम बेइज्जती, विदेश मंत्री ने इमरान के प्रमुख सचिव को जड़ा थप्पड़
आगरा में बस को किया गया था अगवा
आपको बता दें कि कल सुबह 3 बजे गुरुग्राम से झांसी के मऊरानीपुर, छतरपुर, पन्ना के लिए 34 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस निकली थी. बस जैसे ही आगरा के दक्षिणी बाईपास के आगे पहुंची, तभी बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और झांसा देकर बस को हाईजैक कर लिया.
इटावा से बरामद हुई थी बस
गौरतलब है कि अगवा की गई बस को इटावा से बरामद कर लिया गया था. इसके साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू हो गई थी. आज सुबह फतेहाबाद में कुछ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
बदमाशों ने बस के यात्रियों को उतारकर दूसरी गाड़ी से झांसी भेज दिया था. बदमाशों ने यात्रियों से कहा था कि हम बस को ले जा रहे हैं. इन लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को अपने साथ जाइलो में बैठा लिया और कार में सवार एक शख्स बस को चलाकर ले गया था.