लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने 23 विदेशी नागरिकों को कैसरबाग की मरकज़ी मस्जिद, काकोरी की जामा मस्जिद और मड़ियाव की रकबा मस्जिद में छुपाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि विदेशी नागरिकों की सूचना पुलिस- प्रशासन को ना देना, लॉक डाउन का उल्लंघन करने, और टरिस्ट वीजा पर आकर धर्म प्रचार करने की धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है.
23 विदेशी नागरिक भी बनाए गए आरोपी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि सभी 23 विदेशी नागरिकों और इनको मस्जिदों में ठहराने वालों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. काकोरी, कैसरबाग और मड़ियाव कोतवाली में इन विदेशी नागरिकों को छुपाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
Police has informed the Embassy for the purpose of deporting such foreign nationals: Lucknow Police https://t.co/JeIHvDDHqb
— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2020
दरसअल मंगलवार को कैसरबाग की मरकज मस्जिद में चार कजाकिस्तान और दो किर्गिस्तान के नागरिक पाए गए थे. मड़ियांव की मकबा मस्जिद में 7 बांग्लादेशी नागरिक थे, जिनमें 3 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थीं.
मुजफ्फरनगरः घर के बाहर खड़े थे युवक, अंदर जाने को कहा तो पुलिस पर कर दिया हमला
जामा मस्जिद में मिले 10 बांग्लादेशी नागरिक
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के अनुसार, काकोरी की जामा मस्जिद में 10 बांग्लादेशी नागरिक मिले थे. पुलिस ने इन लोगों को मस्जिदों में ठहराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि फिलहाल की सभी विदेशी नागरिकों को क्वारटाइन में रखा गया है.
पुलिस इन विदेशी नागरिकों को इनके देश डिपोर्ट करने के लिए इनके देशों की एंबेसी से संपर्क कर रही है. पुलिस ने इनके वीज़ा कैंसिल करवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
ISIS ने कहा कि मूर्तिपूजकों के लिए कहर है कोरोना