भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamalnath) जिस शहर से कई बार सांसद बने, उस छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेताओं ने उपजिलाधिकारी से बहुत बदतमीजी की. राज्य की शिवराज सरकार ने सभी आरोपियों पर रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की और जेल भेज दिया. इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने SDM के चेहरे पर कालिख पोत दी थी जिसके बाद मध्यप्रदेश के अधिकारी उद्वेलित हो गए थे.
क्लिक करें- Agricultural Bill: सियासी घमासान के बीच राज्यसभा में पेश होंगे तीनों बिल
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कठोर कार्रवाई
अधिकारियों के गुस्से को देखते हुए कांग्रेस नेता बंटी पटेल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका सहित, आईपीसी धारा 307 के साथ 11 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आरोपी कांग्रेस नेता पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था. बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही 20 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
क्लिक करें- Delhi Highcourt:'गरीब छात्रों को Online Classes के लिए लैपटॉप और इंटरनेट दें स्कूल'
आपको बता दें कि कलेक्टर सौरभ सुमन ने 2008 से 2020 में दर्ज 5 आपराधिक मामलों को आधार मानते हुए बंटी पर यह कार्रवाई की है.
बदसलूकी के बाद गुस्से में राज्य के अधिकारी
एसडीएम के साथ बदसलूकी घटना को लेकर राजपत्रित अधिकारी संघ एकजुट हो चुका है. शनिवार को अधिकारी कर्मचारी सभी संघों क मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया और सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया है. चौरई एसडीएम सीपी पटले का आरोप है कि कालिख पोतने से पहले उनका गला भी दबाया गया है, जिससे वह बुरी तरह आहत है.