नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में नाम सामने आने के बाद आरोपी वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ सीएम शिवराज ने बेहद सख्ती दिखाई है. मंगलवार को प्यारे की कई संपत्तियों पर बुल्डोजर चला गया है, साथ ही उसकी गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए उस पर रखी गई इनाम राशि भी बढ़ा कर 30 हजार कर दी गई है. पहले यह राशि 10 हजार रखी गई थी.
मिला था सरकारी आवास
प्यारे मियां अभी फरार है. भोपाल के तलैया थाना में स्थित उसका एक मैरिज हॉल भी प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया है. अखबार मालिक प्यारे मियां लड़कियों को पार्टी में बुला कर उन्हें शराब पिलाता था और फिर उनका दुष्कर्म करता था.
अपराध की दुनिया में घुसे इस शख्स का कद इस कदर बढ़ गया था कि इसे एक सरकारी आवास भी मिला हुआ था.
ढील नहीं होगी बर्दाश्तः सीएम
सीएम शिवराज ने सोमवार को इस मामले की समीक्षा की थी. अधिकारियों से बैठक में यह मामला सामने आया तो सीएम ने बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए इस मामले में पूरी तरह सख्ती बरतने के आदेश दिए गए. कहा कि जरा भी ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी के साथ आरोपी का सरकारी आवास का आवंटन रद्द कर दिया गया.
भोपाल में बेटियों के विरुद्ध अपराध के आरोपी प्यारे मियां को आवंटित शासकीय आवास एवं उसको पत्रकार के रूप में दी गई अधिमान्यता को तुरंत निरस्त करने की कार्रवाई की जाये: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 13, 2020
सफेदपोशों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश
बेटियों के प्रति इतना बड़ा अपराध करने वाले प्यारे मियां की काली कहानी भोपाल में किसी से छिपी नहीं है, लेकिन पहली बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसकी पैरवी में भी कई हस्तियां सक्रिय हो गई हैं, ताकि मामला बाहर न आ सके.
भोपाल में बेटियों के विरुद्ध अपराध के आरोपी प्यारे मियां को आवंटित शासकीय आवास एवं उसको पत्रकार के रूप में दी गई अधिमान्यता को तुरंत निरस्त करने की कार्रवाई की जाये: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 13, 2020
मुख्यमंत्री ने जिस तरह की सख्ती दिखाई और कार्रवाई के लिए अफसरों को खुली छूट दी है, उससे रसूख वाले काले कारनामे करने वालों के हौसले पस्त हैं.
सीएम ने सीधे तौर पर सफेदपोशों पर कार्रवाई के लिए आदेश दिया है.
विधायकों, मंत्रियों, अफसरों और बड़े कारोबारियों के साथ विकास दुबे के ताल्लुकात का खुलासा