नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान देश में जैसे ही शराब की दुकानों के खुलने का ऑर्डर सामने आया देश में हर जगह ठेकों के बाहर लंबी कतारों वाली तस्वीरें सामने आनी आम हो गई थी और लोगों की इसी भीड़ का फायदा साइबर क्रिमिनल्स ने उठाया.
दिल्ली में ऑनलाइन शराब के नाम पर बड़ी ठगी
राजधानी में ऑनलाइन शराब के नाम पर बड़ी ठगी हुई है, राजधानी दिल्ली में 40 दिन बाद शराब के ठेके दिल्ली सरकार ने खोल दिए. लेकिन उसी बीच फेक साइट्स पर ऑनलाइन शराब बेचने का दावा किया जा रहा है. जो लोग उनके जाल में फंस रहे हैं वो ठगी का शिकार हो रहे हैं. क्योंकि दिल्ली में ऐसी कोई प्लेटफार्म नहीं है जहां ऑन लाइन शराब बेची जा रही हो.
इंटरनेट पर सजी शराब की फर्जी दुकानों से सावधान!
आपको साफ-साफ समझाते हैं कि आखिरकार कैसे दिल्लीवालों को चूना लगाया गया है. दिल्ली पुलिस साइबर सेल को पिछले कुछ दिनों में लोगों की तरफ से ऐसी कई शिकायतें मिली है, जो लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद होने के दौरान, शराब न मिल पाने की वजह से ऑनलाइन ही शराब खरीदने लगे.
पेमेंट किया था, लेकिन शराब की नहीं हुई डिलीवरी
लेकिन जब ऑनलाईन पेमेंट की और घर पर शराब नहीं पहुंची तो, लोगों को खुद को ठगे जाने का अहसास हुआ. क्योंकि पैसा तो चला गया लेकिन घर तक शराब की डिलीवरी नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें: तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण का हिन्दुस्तान पर कितना असर? जानिए, यहां
शराब के ऐसे ऑनलाइन फर्जी सौदागर सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं. जो कई एप्स पर पर अपनी एड और लिंक डालकर लोगों को शराब खरीदने के लिए लुभा रहे हैं, इसलिये आप ऐसे ऑनलाइन ठगों से बचकर रहिए.
इसे भी पढ़ें: ...तो क्या पाकिस्तान को निगल जाएगा 'ड्रैगन'? समझिए चीन का प्लान
इसे भी पढ़ें: नाम बदलो या ठिकाना, तय है आतंकियों का जहन्नुम जाना! हाफिज सईद की नई साजिश