गाजीपुरः मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनके परिवार और परिजनों पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है. बाहुबली विधायक के करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस ने शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई की.
पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और पत्नी के भाइयों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह कार्रवाई करोड़ों रुपये की अनाधिकृत जमीन से कब्जा हटवाने के बाद की गई है. एसपी के अनुसार मुख्तार के परिजनों और करीबियों पर अभी और कई कार्रवाई होगी.
शहर कोतवाली में केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में केस शहर कोतवाली में दर्ज किया है. कार्रवाई के बाद परिजनों में हडकंप है तो शहर में चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया. पुलिस कप्तान डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई अमल में लाई गई है.
जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद को नामजद किया है. पुलिस का कहना है कि मुख्तार के साथ मिलकर सभी ने गिरोह बनाकर अपराध किया है.
कुर्कशुदा जमीन पर किया अवैध कब्जा
पुलिस के मुताबिक, शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 जो कि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्क शुदा जमीन है. उस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है. इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्क शुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है.
इसके अलावा आरोपी सरजील रजा और अनवर शहजाद ने सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत हैं. इसके संबंध में भी थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया है.
पत्नी पर अमानत में खयानत मामले में कार्रवाई
वहीं आरोपी आफसा अंसारी (मुख्तार अंसारी की पत्नी) द्वारा सरकारी धन के गबन व अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी सैदपुर में मुकदमा पंजीकृत है. उपरोक्त कृत्यों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए गाजीपुर पुलिस ने सरजील रजा, अनवर शहजाद और आफसा अंसारी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं उनसे जुड़े लोगों की अवैध गतिविधियों की भी अन्य जिलों में पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़िए- तमिलनाडु में पीएम किसान योजना में 110 करोड़ रुपये का घोटाला, 80 कर्मचारी बर्खास्त
Aligarh: मास्क लगाकर आए, हाथ सैनेटाइज किया और लूट ले गए 35 लाख की जूलरी