पं. बंगाल से नाबालिग लड़की को बेचने दिल्ली लाया था, लॉकडाउन में फंसा तो पकड़ा गया

एक लड़का पश्चिम बंगाल से नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर दिल्ली में बेचने के लिया लाया था. लेकिन आरोपी लड़की को बेच पाता उससे पहले ही लॉकडाउन हो गया. पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर पहुंचकर नाबालिग लड़की को छुड़ा लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 7, 2020, 06:22 PM IST
    • राशन देने के बहाने खजूरी खास से किया गिरफ्तार
    • लड़की ने कॉल करके दी थी जानकारी
पं. बंगाल से नाबालिग लड़की को बेचने दिल्ली लाया था, लॉकडाउन में फंसा तो पकड़ा गया

नई दिल्ली:  सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती और फिर बिना सोचे प्यार में बदलने का फैसला कई बार गलत साबित हो जाता है. इसके कई उदाहरण सामने आते रहे हैं, लेकिन हर बार कोई न कोई जाल में फंस जाता है और वही कहानी दोहराई जाती है. खैर, लॉकडाउन इस तरह के अपराधों को सामने लाने के लिए और अपराधियों को पकड़वाने में भी सहयोगी साबित हो रहा है. राजधानी दिल्ली से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. 

यह है मामला
एक लड़का पश्चिम बंगाल से नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर दिल्ली में बेचने के लिया लाया था. लेकिन आरोपी लड़की को बेच पाता उससे पहले ही लॉकडाउन हो गया. पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर पहुंचकर नाबालिग लड़की को छुड़ा लिया और आरोपी सलाउद्दीन गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन की फाउंडर ईश्वरी देवी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी की एक 17 साल की लड़की को अपहरण करके लाया गया है.  

पं. बंगाल में दर्ज है मुकदमा
उनके मुताबिक लड़की को पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना डिस्ट्रिक्ट से किडनैप कर दिल्ली बेचने के लिए लाया गया है. इसके बाद एनजीओ और पुलिस ने मिलकर आरोपी के घर पर छापा मारा और नाबालिग लड़की को छुड़ा लिया. आरोपी सलाउद्दीन गाजी (22) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली कि 29 फरवरी को वेस्ट बंगाल के पुलिस स्टेशन बैरईपुर को जनकारी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने किडनैपिंग का का मुदकमा दर्ज कर लिया था. 

लड़की ने खुद फोन पर दी जानकारी
मुकदमा दर्ज करने के बाद इलाके में लड़की को खोजा गया, लेकिन नाकामी हाथ लगी. फिर काफी दिनों बाद लड़की का फोन परिवार के पास आया जिसमें लड़की ने बताया कि वह दिल्ली में है. उसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने लड़की के नम्बर को ट्रेस किया, पता चला कि ये नम्बर दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक्टिव है. फिर दिल्ली में मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाले एनजीओ मिशन मुक्ति फउंडेशन के रविन्द्र कुमार सिंह से संपर्क किया गया.

Boyslockerroom इंस्टाग्राम ग्रुप का एडमिन गिरफ्तार, बालिग है लड़का

राशन देने के बहाने पकड़ा गया, गिरफ्तार
इसके बाद उस नंबर पर मिशन मुक्ति फउंडेशन ने कॉल करके राशन देने के लिए कहा कि आपको राशन देने के लिए हमने कॉल किया है. राशन देने की जगह डिसाइड होने के बाद एनजीओ ने दिल्ली पुलिस को बताया फिर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ मिलकर 21 अप्रैल को खजूरी खास इलाके के घर में रेड की गई, जहां से लड़की को बरामद कर लिया गया और वहीं घर में छुपे आरोपी सलाउद्दीन गाजी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

लॉकडाउन में फंसे थे तो पकड़े गए
दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. फिर दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद आरोपी लड़की को बहलाकर अपने साथ ट्रेन से दिल्ली ले आया. जब लड़की को शक हुआ कि ये उसे बेचने वाला है तो मौका पाकर पड़ोसी के फोन से उसने अपने पिता को फोन कर दिया. अभी लड़की निर्मल छाया में है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद लड़की के परिवार वाले उसे लेने आएंगे.

हरियाणा में सील किए गए गोदाम से चोरी हो गई लाखों की शराब, SIT करेगी जांच

ट्रेंडिंग न्यूज़