कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस पर सियासत कर रही राज्य सरकार पर भाजपा सांसद ने एक और बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है जिसमे अपनी जान पर खतरा होने की आशंका व्यक्त की है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि ममता सरकार उनकी हत्या करवाने की साजिश रच रही है. आपको बता दें लंबे समय से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच तकरार जारी है जो कई बार हिंसक रूप भी ले चुकी है.
राज्य की पुलिस से ही खतरा
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के आदेश पर ज्वाइंट सीपी अजय ठाकुर मेरी हत्या करना चाहते हैं, जिससे मुझे और मेरे परिवार को खतरा है. सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस अफसर मेरे दफ्तर में अपनी टीम के साथ पहुंचे और यहां सब उथल-पुथल कर दिया.
प्रदेश भाजपा ने ममता सरकार को घेरा
पुलिस है या सुपारी डॉन?
पश्चिम बंगाल पुलिस भाजपा के एक सांसद की जान की दुश्मन बनी हुई है। करीब सालभर से कई तरह के हथकंडे अपनाकर बैरकपुर के जॉइंट सीपी अजय ठाकुर उनके पीछे पड़े हैं।
यदि हमारे सांसद के साथ कुछ भी अनिष्ट होता है, तो इसके जिम्मेदार अजय ठाकुर होगें!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 15, 2020
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद को दी गयी धमकी से भाजपा गुस्से में है और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस पर करारा वार किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर बीजेपी सांसद की जान का दुश्मन होने का आरोप लगाया. कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान एक पुलिस अफसर को निशाने पर लिया.
सीधे सीधे पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
सांसद अर्जुन सिंह ने बंगाल पुलिस पर ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जॉइन्ट सीपी अजय ठाकुर की ओर से अर्जुन सिंह को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. ये बात उन्होंने राज्यपाल को भेजी गई चिट्ठी में साफ साफ लिखी है.
ये भी पढ़ें- नोएडा से राहत भरी खबर, 14 क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन से बाहर
गौरतलब है कि इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय की ओर से लगातार सोशल मीडिया के जरिए ही बंगाल सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर ही धरना भी दिया था.