दिल्ली में सुबह की सैर करने निकले भाजपा नेता की हत्या, 6 गोलियों से किया छलनी

बदमाशों ने मयूर पब्लिक स्कूल के पास उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी. 8 महीने पहले पहले भी राहुल सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में भाजपा नेता राहुल सिंह की हत्या की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2020, 01:23 PM IST
    • आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है
    • 8 महीने पहले हुआ था हमला
दिल्ली में सुबह की सैर करने निकले भाजपा नेता की हत्या, 6 गोलियों से किया छलनी

नई दिल्लीः  कोरोना के कहर के बीच दिल्ली का मयूर विहार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बुधवार को सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल सिंह उर्फ भुरू सिंह की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर से पूर्व निगम प्रत्याशी राहुल सिंह उर्फ भुरू सिंह को 6 गोलियां मारी गई हैं. राहुल सिंह पर हमला बुधवार सुबह उस वक्त हुआ, जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.

आठ महीने पहले भी हुआ था हमला
बदमाशों ने मयूर पब्लिक स्कूल के पास उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी. 8 महीने पहले पहले भी राहुल सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में भाजपा नेता राहुल सिंह की हत्या की गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही राहुल सिंह के परिजनों और करीबियों से पूछताछ की जा रही है.

अब संभल के मंदिर में मिले पुजारी पिता-पुत्र के शव, पुलिस मान रही आत्महत्या

किससे थी रंजिश? सवाल बाकी
पूरे मामले में पुलिस सिलसिलेवार जांच कर रही है. पुलिस की जांच के केंद्र में राहुल सिंह पर आठ महीने पहले हुई हत्या भी है. दरअसल, राहुल वेस्ट विनोद नगर से पूर्व निगम प्रत्याशी भी रहे हैं. इसलिए उनकी हत्या किसी तरह के राजनीतिक षड्यंत्र का भी हिस्सा हो सकती है. आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन रंजिश किससे थी, यह अभी खुलकर सामने नहीं आया है. परिवार से पूछताछ की जा रही है. 

पाक की सिम कार्ड वाली साजिश का खुलासा: ISI का 'डर्टी गेम'

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़